सोलन में अभी तक बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के कारण ही कोरोना संक्रमण फ़ैल रहा था लेकिन अब कोरोना ने बैको के माध्यम से सोलन में पैर पसारने आरम्भ कर दिए हैं | दो दिन पहले कथेड़ बाय पास पर स्थित पीएनबी बैंक कर्मी पॉज़िटिव आए थे | लेकिन अब और भी बैंकों से कोरोना पॉज़िटिव के मामले सामने आए है जिसकी वजह से शहर में दहशत का माहौल देखा जा रहा है | कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं | जिला के स्वास्थ्य अधिकारियों ने सामुदायिक फैलाव की घोषना पहले ही कर चुका है और उन्होंने शहर वासियों को और जागरूक रहने की सलाह दी है |
इस मौके पर शहर वासियों ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि बैंक में कोरोना पॉज़िटिव आने से वहां का स्टाफ भी पॉज़िटिव आ रहे है जो एक गम्भीर भविष्य है | उन्होंने कहा कि सोलन के व्यापारी पहले से ही बेहद परेशान है ऊपर से अगर बैंक भी इस तरह बंद होते जाएंगे तो लोगो को व्यापार करना भी मुश्किल हो जाएगा | उन्होंने कहा कि सामुदायिक फैलाव का मुख्य कारण है कि लोग बेहद लापरवाह हो चुके है वह इस बिमारी को हेहद हल्के में ले रहे है | उन्होंने कहा कि जब केस कम थे तब जिला प्रशासन की सख्ती ज़्यादा थी लेकिन अब केस ज़्यादा है और सख्ती बेहद कम है | उन्होंने कहा कि कोरोना पीक टाइम पर है इस लिए प्रशासन को और सख्ती करनी चाहिए और लोगों को भी प्रशासन का सहयोग करना चाहिए अन्यथा शहर में स्थिति और भी बिगड़ सकती है |