अमेरिका से लेकर श्रीलंका तक खाने की कमी की क्या वजहें हैं?

दुनिया भर में खाने-पीने का सामान महंगा होता जा रहा है और खाद्य पदार्थों की कमी भी महसूस की जा रही है. लोग इन बदलते हालात का सामना करने के लिए खुद को तैयार भी कर रहे हैं.

इसका मतलब ये है कि लोग अपने खाने-पीने की आदतों में बदलाव ला रहे हैं.

अमेरिका में सुबह चार बजे से शुरू होती है खाने की तलाश

सुबह का चार बज रहा है, अमेरिकी प्रांत जॉर्जिया में चिपचिपी गर्मियों वाला मौसम है. और डॉना मार्टिन अपने दफ़्तर पहुंच रही हैं. उनके सामने अपने स्कूली ज़िले के बच्चों का पेट भरने की चुनौती है.

मार्टिन एक फूड सर्विस डायरेक्टर हैं जिन पर उनके ज़िले के 4200 बच्चों का पेट भरने की ज़िम्मेदारी है.