प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रहा है लेकिन सुविधाओं के नाम पर प्रदेश में अभी भी सरकारी अस्पतालों में सुविधाएं ना के बराबर मिल रही है उदाहरण के तौर पर सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट नहीं चल पा रहा है क्योंकि इसे चलाने वाले कर्मचारी ही अस्पताल में नहीं है जिसके कारण ऑक्सीजन प्लांट सफेद हाथी बन कर रह गया है इसको लेकर अब भाजपा ने कांग्रेस सरकार और स्वास्थ्य मंत्री को घेरना शुरू कर दिया है।
बुधवार को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के बाहर भाजपा नेताओं ने आरोप लगाए हैं कि भाजपा शासनकाल सरकारी अस्पताल में सभी सुविधाएं उपलब्ध थी लेकिन जैसे ही कांग्रेस सत्ता में आई है सुविधाओं का अभाव को चला है,भाजपा जिला महामंत्री भरत साहनी ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के बड़े बड़े वादे कर रही है,लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है।