आज का पंचांग, 07 अगस्त 2022: आज करें सूर्य आराधना, जानें शुभ-अशुभ समय और राहुकाल

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang): आज 07 अगस्त दिन रविवार है. आज श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है. आज ​रविवार के दिन सूर्य देव की आराधना करनी चाहिए. सूर्य पूजा करने से धन, धान्य में वृद्धि होती है. रोग और दोष भी दूर होते हैं. भगवान सूर्य ग्रहों के राजा हैं, उनकी कृपा से ग्रह दोष भी दूर होंगे. आज सुबह स्नान के बाद एक तांबे के लोटे में गंगाजल मिला हुआ साफ पानी भर लें. फिर उसमें लाल फूल, लाल चंदन, शक्कर और अक्षत् डाल दें. फिर सूर्योदय को वह जल अर्पित करें. इसके पश्चात आपको सूर्य चालीसा, आदित्य हृदय स्तोत्र और सूर्य मंत्र का जाप करना चाहिए. यदि आप रविवार का व्रत रखते हैं, तो आपको इस व्रत की कथ पढ़नी चाहिए.

जो लोग रविवार का व्रत रखते हैं, उनको व्रत वाले दिन नमक का सेवन नहीं करना चाहिए. विधिपूर्वक व्रत रखें और इसके नियमों का पालन करें. इससे व्रत पूर्ण और सफल होता है. व्रत के दिन या वैसे भी रविवार को सूर्य देव से जुड़ी वस्तुओं का दान करना चाहिए. आज आप किसी गरीब ब्राह्मण को गेहूं, घी, तांबे के बर्तन, लाल या नारंगी कपड़ा आदि का दान करें. इससे सूर्य देव प्रसन्न होते हैं. कुंडली में सूर्य की स्थिति प्रबल होने से कार्य क्षेत्र में सफलता और तरक्की मिलती है. यश और कीर्ति में वृद्धि होती है. आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी होगी आज ग्रहों की

07 अगस्त 2022 का पंचांग
आज की तिथि – श्रावण शुक्ल दशमी
आज का करण – तैतिल
आज का नक्षत्र – अनुराधा
आज का योग – ब्रह्म
आज का पक्ष – शुक्ल
आज का वार – रविवार

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 06:12:00 AM
सूर्यास्त – 07:17:00 PM
चन्द्रोदय – 14:45:00
चन्द्रास्त – 25:14:00
चन्द्र राशि– वृश्चिक

हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1944 शुभकृत
विक्रम सम्वत – 2079
काली सम्वत – 5123
दिन काल – 13:22:25
मास अमांत – श्रावण
मास पूर्णिमांत – श्रावण
शुभ समय – 11:59:57 से 12:53:26 तक

webstory

Astro Tips: बुरे सपने आते हैं तो करें ये उपाय

अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त– 17:20:55 से 18:14:25 तक
कुलिक– 17:20:55 से 18:14:25 तक
कंटक– 10:12:57 से 11:06:27 तक
राहु काल– 17:39 से 19:17 तक
कालवेला/अर्द्धयाम– 11:59:57 से 12:53:26 तक
यमघण्ट– 13:46:56 से 14:40:26 तक
यमगण्ड– 12:26:41 से 14:07:00 तक
गुलिक काल– 16:01 से 17:39 तक