सतीश कौशिक अपने आखिरी वक्त में दिल्ली एनसीआर में थे। वह अपने दोस्त से मिलने के लिए यहां आए थे। बुधवार की देर रात उन्हें बेचैनी महसूस हुई और उन्होंने ड्राइवर से कहा कि वो उन्हें हॉस्पिटल लेकर चले। क्या हुआ था बीती रात, अनुपम खेर ने सुनाया पूरा हाल।
सतीश कौशिक के गुजरने की खबर सुनकर पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। सतीश कौशिक के निधन की खबर उनके जिगरी दोस्त अनुपम खेर ने ट्विटर पर गुरुवार सुबह-सुबह शेयर की। उन्होंने बताया है कि सतीश कौशिक जिंदगी के उन आखिरी पलों में दिल्ली में थे। उन्होंने बताया कि उस वक्त क्या-क्या हुआ जब सतीश कौशिक को घबराहट महसूस होने लगी थी।
गुरुवार सुबह-सुबह अपने ट्वीट में अनुपम खेर ने बताया कि उनके दोस्त सतीश कौशिक इस दुनिया में अब नहीं रहे। इस खबर को शेयर करते हुए उन्होंने सतीश कौशिक के साथ अपनी तस्वीर भी शेयर की थी। अनुपम खेर ने सतीश कौशिक के निधन को लेकर पीटीआई से बातचीत की है और बताया है कि वो आखिरी वक्त कैसे उनके दोस्त पर हावी होता चला गया।
ड्राइवर से हॉस्पिटल ले जाने को कहा था सतीश कौशिक ने
Satish Kaushik complained of uneasiness: उन्होंने बताया कि सतीश उस वक्त दिल्ली में अपने एक दोस्त के घर पर थे, जब उन्होंने बेचैनी की शिकायत की। अनुपम ने बताया, ‘वो बेचैनी महसूस करने लगे थे और ड्राइवर से हॉस्पिटल ले जाने को कहा। रास्ते में ही उन्हें हार्ट अटैक आ गया। उस वक्त रात करीब 1 बज रहा था।’
सतीश कौशिक का पोस्टमॉर्टम दिल्ली के दीन दयाल हॉस्पिटल में
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, Satish Kaushik का पोस्टमॉर्टम (Satish Kaushik postmortem) दिल्ली के दीन दयाल हॉस्पिटल में गुरुवार को होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी बॉडी को सुबर करीब 5:30 बजे हॉस्पिटल लाया गया और मॉर्चरी में रखा गया है। उनका पोस्टमॉर्टम करीब सुबह 11 बजे होना है। इसके बाद उनकी बॉडी को उनके घर मुंबई लाया जाएगा।
‘मिस्टर इंडिया’ मूवी के ‘कैलेंडर’ सतीश कौशिक का निधन, 66 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन