Solan's hospital became a showpiece during the Kovid period: city dweller

आपदा रुपी कोरोना को प्रदेश में किया जा रहा आमंत्रित : जगमोहन मल्होत्रा 

प्रदेश सरकार ने हिमाचल के होटल्स को खोलने की अनुमति  कुछ दिन पहले प्रदान कर दी थी यही नहीं पर्यटकों के लिए भी हिमाचल के द्वार खोल दिए हैं| लेकिन उसके बावजूद भी सोलन में 90 प्रतिशत होटल बंद पड़े है | उसके बावजूद भी भी सोलन में पर्यटक बाहरी राज्यों से पहुंच रहे है | जिसकी वजह से यहाँ के लोगों में दहशत देखी जा रही है |

अब सोलन  कांग्रेस ने भी इस मुद्दे पर भाजपा सरकार को घेरना आरम्भ कर दिया है | सोलन कांग्रेस ने प्रदेश सरकार की कार्यप्रणली पर सवाल उठाए और कहा कि,  लॉकडाऊन के दौरान जो भी आदेश प्रदेश सरकार ने दिए उसका अनुसरण प्रदेश की जनता ने किया ,लेकिन अब अचानक पर्यटकों के लिए  बॉर्डर को खोलना तर्कसंगत नहीं है | उन्होंने कहा कि जो तपस्या प्रदेश की  जनता ने तीन महीने तक कि  उस पर पानी फिरता हुआ नज़र आ रहा है | 


पूर्व  कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता जगमोहन मल्होत्रा ने कहा कि हिमाचल सरकार गोवा की तरह नकल कर पर्यटकों के रूप में कोरोना को हिमाचल में आमंत्रित कर दिया है | उन्होंने कहा कि हिमाचल से सटे राज्यों में अभी कोरोना संक्रमण बहुत ज़्यादा है ऐसे में हिमाचल कैसे सुरक्षित रह पाएगा | प्रदेश सरकार को अपने इस फैसले पर एक बार फिर से विचार करना चाहिए |

उन्होंने कहा कि हिमाचल में स्कूल ,कॉलेज,मंदिर,गुरूद्वारे और तमाम कार्यक्रम बंद है उसके बावजूद भी होटलों को खोलना एक हास्यप्रद निर्णय है | उन्होंने कहा कि जो भी पर्यटक कोरोना टैस्ट  करवा कर हिमाचल आ रहा है वह रास्ते में कहीं संक्रमित हो कर आ जाता है तो ,उसका जिम्मेवार कौन होगा ? उन्होंने खा कि होटल व्यवसायी इस निर्णय का विरोध कर रही है | लेकिन न जाने क्यों  प्रदेश सरकार होटलो को खोलने की जिद्द पर अडी है | उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का दायित्व है कि वह प्रदेश को आपदा से बचाए लेकिन यहाँ आपदा रुपी कोरोना को  प्रदेश में आमंत्रित किया जा रहा है |