आम आदमी पार्टी में भविष्य तलाश रहे युवा नेता

सोलन में युवा कांग्रेस से जुड़े कार्यकर्ताओं की एक बड़ी बैठक आयोजित की गई हालांकि इस बैठक से मीडिया को पूरी तरह से दूर रखा लेकिन बताया जा रहा है कि इस बैठक में युवाओं ने हाईकमान द्वारा की जा रही युवाओं की अनदेखी का मुद्दा जमकर उठाया और यह भी तय किया गया कि पार्टी में नेता पुत्रों व उन्हीं के परिवार के सदस्यों को तवज्जो मिल रहा है ऐसे में आम कार्यकर्ता पूरी तरह से आहत है बैठक में युवा कांग्रेस एनएसयूआई से जुड़े कई पूर्व छात्र मौजूद रहे और सभी ने कांग्रेस में उनकी स्थिति व वर्तमान भूमिका को लेकर विस्तार से चर्चा की करीब पौने 4 घंटे तक सोलन के राजगढ़ रोड स्थित एक निजी परिसर में आयोजित की गई इस बैठक में बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया।
बैठक में युवाओं ने हाईकमान के प्रति नाराजगी जताई और पार्टी में अपने भविष्य को उज्जवल ना देखते हुए एक कमेटी का गठन भी किया है बताया जा रहा है कि इस कमेटी को आगामी समय में आम आदमी पार्टी में युवा नेताओं का भविष्य तलाशने को की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है कमेटी के यह सदस्य आगामी समय में आम आदमी पार्टी के आला नेताओं से दिल्ली में संपर्क करके उनसे आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद युवाओं की भूमिका को लेकर चर्चा करेंगे और इसके बाद युवा कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं वही कांग्रेस से जुड़े युवाओं की इस बैठक के बाद कांग्रेस हाईकमान में भी खलबली मचना शुरू हो गई है कांग्रेस के कुछ नेता युवाओं को मुख्यधारा में रहने की सलाह देकर उन्हें मनाने में जुट गए हैं कांग्रेस से जुड़े युवाओं की इस बैठक के बाद हिमाचल की राजनीति पर इसका क्या असर पड़ता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन इतना जरूर है कि हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी कांग्रेस व भाजपा में उपेक्षित महसूस कर रहे नेताओं के लिए एक अच्छा विकल्प जरूर साबित होती हुई दिखाई दे रही है।