पटना. बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद राजनीतिक हालात पल-पल बदल रहे हैं. एनडीए के सत्ता से बाहर होने और महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से भाजपा लगातार हमलावर है. सत्ता समीकरण बदलने के बाद नीतीश कुमार ने बतौर महागठबंधन के नेता मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और तेजस्वी यादव दूसरी बार बिहार के उपमुख्यमंत्री बने. इसके बाद नीतीश सरकार में गठबंधन के घटक दलों के विधायकों के बीच मंत्री बनने की होड़ सी मच गई. खासकर कांग्रेस के कई विधायक मंत्री बनने का दावा पेश करने लगे. एक विधायक ने तो बकायदा मंत्री बनने का दावा पेश करते हुए पार्टी अध्यक्षा सोनिया गांधी को चिट्ठी तक लिख डाली. वहीं, राजद के विधायकों में भी नाराजगी देखी जा रही है. मंत्री बनने वाले विधायकों-नेताओं के नाम फाइनल हो चुके हैं. संबंधित विधायकों को राजभवन से इस बाबत फोन भी आ चुके हैं. मंगलवार को नीतीश कैबिनेट के नए मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे.
Nitish Cabinet Expansion: आरजेडी कोटा से 16 विधायक बन सकते हैं मंत्री
राजद कोटा से ये विधायक बन सकते हैं मंत्री-:
1.तेज प्रताप यादव
2.आलोक मेहता
3.अनिता देवी
4.सुरेंद्र यादव
5.चंद्रशेखर
6.ललित यादव
7.जितेंद्र राय
8.रामानंद यादव
9.सुधाकर सिंह
10.कुमार सर्वजीत
11.सुरेंद्र राम
12.शमीम अहमद
13.शहनवाज
14. मो इसराइल मंसूरी
15. कार्तिक सिंह
16.समीर महासेठ
शिक्षा मंत्री की रेस में आलोक कुमार मेहता आगे
बिहार का शिक्षा विभाग आरजेडी के खाते में गया है. बताया जा रहा है राजद नेता आलोक कुमार मेहता प्रदेश का शिक्षा मंत्री बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. आलोक उजियारपुर से विधायक हैं. उन्हें लालू प्रसाद यादव का करीबी भी माना जाता है.
JDU को मिल सकता है वित्त विभाग
नीतीश कैबिनेट विस्तार को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड को वित्त विभाग मिल सकता है. किसी भी राज्य सरकार में वित्त विभाग को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है.
शिक्षा विभाग RJD के खाते में
नीतीश कुमार कैबिनेट का थोड़ी देर में ही विस्तार किया जाएगा. बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग राष्ट्रीय जनता दल के खाते में गया है. आरजेडी के वरिष्ठ नेता को यह विभाग सौंपा जा सकता है.
एक साथ 5 से 6 मंत्री ले सकते हैं शपथ
सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि राजभवन में मंत्रियों को बारी-बारी से नहीं बल्कि एक साथ शपथ दिलाया जा सकता है. एक साथ 5 से 6 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
बीजेपी के सभी विभाग RJD को मिलेंगे- सूत्र
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि एनडीए सरकार में जो विभाग बीजेपी के पास था, वे आरजेडी को दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बीच इसको लेकर सहमति बन गई है. तेजस्वी को डिप्टी सीएम के अलावा दो और विभाग मिलने की संभावना है.
तेज प्रताप यादव बन सकते हैं मंत्री
राजद नेता लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को भी मंत्री बनाया जा सकता है. पिछली महागठबंधन सरकार में भी तेज प्रताप यादव मंत्री बने थे. महागठबंधन की पिछली सरकार में तेज प्रताप यादव को स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी दी गई थी.
तेजस्वी यादव का A To Z फॉर्मूला
बिहार में नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार आज हो रहा है. मंत्रिमंडल के विस्तार में सभी की नजरें महागठबंधन के घटक दलों द्वारा विभिन्न चेहरों को शामिल किए जाने पर है. नीतीश कुमार की अगुवाई वाले मंत्रिमंडल में सभी दलों ने राजनीतिक समीकरण को साधते हुए विभिन्न वर्ग के लोगों को शामिल करने की कोशिश की है, लेकिन सभी की निगाहें तेजस्वी यादव की तरफ हैं जिन्होंने पार्टी के एमवाई समीकरण से इतर ए टू जेड समीकरण का फार्मूला दिया था.