मुंबई. कोविड महामारी के बाद भारतीय शेयर बाजार ने बड़ी संख्या में मल्टीबैगर शेयरों का उत्पादन किया है. एक्सप्रो इंडिया का शेयर उनमें से एक हैं. आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में शामिल यह शेयर पिछले एक साल में मल्टीबैगर शेयर बन गया है. इस स्टॉक ने पिछले दो साल में लगभग ₹15 से बढ़कर ₹795 हो गया है. इस दौरान शेयर की कीमत में लगभग 5,200 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.
आशीष कचोलिया पोर्टफोलियो स्टॉक ने हाल के वर्षों में अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न दिया है. पिछले 6 महीनों में यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 700 से 795 रुपये के स्तर तक बढ़ गया है, इस अवधि में लगभग 13 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. साल-दर-साल के हिसाब से देखें तो Xpro इंडिया के शेयर की कीमत 625 से 795 रुपये के स्तर तक बढ़ गई है, इस अवधि में लगभग 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
आशीष कचोलिया के पास 3.89 प्रतिशत हिस्सेदारी
अप्रैल से जून 2022 तिमाही के लिए एक्सप्रो इंडिया के शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार, आशीष कचोलिया के पास कंपनी में 4,59,366 शेयर या 3.89 प्रतिशत हिस्सेदारी है. पिछले एक साल में यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 180 से 795 रुपये के स्तर तक बढ़ गया है, इस समय में 340 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. इसी तरह यह मल्टीबैगर स्टॉक पिछले दो वर्षों में लगभग 15 रुपये से बढ़कर 795 रुपये का हो गया है. इस तरह इसने 5,200 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है.
यहां निवेश से पा सकते हैं 1 करोड़ का फंड