Skip to content

इंजीनियरिंग कॉलेज मस्सल को बारिश से पहुंची क्षति, मौके पर पहुंचे DC और SP कांगड़ा

जिला कांगड़ा के विकास खंड नगरोटा बगवां में भारी बारिश कहर बनकर बरसी है. बारिश से मस्सल गांव में कई मकानों को भी खतरा उत्पन्न हो गया है. डीसी और एसपी कांगड़ा ने हाल ही में आई बाढ़ के बाद की स्थिति का निरीक्षण करने के लिए नगरोटा उपमंडल के विभिन्न एचओडी के साथ इंजीनियरिंग कॉलेज मस्सल का दौरा किया.

बता दें कि भारी बारिश के चलते पंजाब और हिमाचल को जोड़ने वाला रेलवे का चक्की पुल बह गया है. उफनती चक्की नदी में ऐतिहासिक पुल ताश के पत्तों की तरह समा गया है. कांगड़ा में चक्की रेलवे पुल के असुरक्षित हो जाने के कारण रेल सेवाएं अगस्त के पहले हफ्ते ही रोक दी गई थीं. भारी बारिश के चलते जगह-जगह लैंडस्लाइड यानी भूस्खलन हो रहा है, जिससे सड़क यातायात प्रभावित है.

भारी बारिश के बीच जगह-जगह भूस्खलन होने से मलबे की चपेट में आकर कई मकानों को नुकसान पहुंचा है. धर्मशाला-कांगड़ा एनएच पर सकोह में भी मलबा गिरने से तीन घंटे मार्ग बंद रहा.

Privacy Policy Designed using Magazine News Byte. Powered by WordPress.