इग्नू जुलाई सेशन की रजिस्ट्रेशन डेट 12 Aug तक बढ़ी

 इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने इग्नू जुलाई 2022 पंजीकरण की समय सीमा बढ़ाकर 12 अगस्त कर दी है. इग्नू पंजीकरण लिंक आधिकारिक वेबसाइट – ignouadmission.samarth.edu.in पर उपलब्ध है. इग्नू 2022 पंजीकरण विभिन्न यूजी, पीजी, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा, उन्नत डिप्लोमा, प्रमाण पत्र और डॉक्टरेट स्तर के कार्यक्रमों के लिए आयोजित किए जा रहे हैं.

IGNOU July 2022 registration: आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है.

जुलाई 2022 सत्र के लिए इग्नू 2022 पंजीकरण 30 मई, 2022 को शुरू हुआ. पंजीकरण के बाद, उम्मीदवारों को योग्यता प्रमाण पत्र, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, जाति प्रमाण पत्र आदि जैसे आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे. उम्मीदवारों को डेबिट, कार्ड, क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड (पीएनबी) या नेट बैंकिंग. के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करना होगा.

इग्नू पंजीकरण फॉर्म 2022 भरने के स्टेप्स
-इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं.
-‘ऑनलाइन पंजीकरण’ पर क्लिक करें और फिर ‘ताजा प्रवेश’ पर क्लिक करें.
-सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और फिर ‘सबमिट’ टैब पर क्लिक करें.
-सभी आवश्यक जानकारी भरें.
-कार्यक्रम विवरण जैसे अध्ययन का तरीका, कार्यक्रम का प्रकार, कार्यक्रम नामांकन, आदि जमा करें.
-योग्यता विवरण भरें और आवश्यक दस्तावेज जमा करें.
-आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें और पंजीकरण फॉर्म जमा करें.
-एक प्रिंटआउट लें, रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सेव करें.

इग्नू जून 2022 टर्म-एंड परीक्षा (टीईई) 22 जुलाई से शुरू हो गई है और सभी कार्यक्रमों के लिए 5 सितंबर को समाप्त होगी. परीक्षाएं पूरे भारत में 831 केंद्रों और 18 विदेशी केंद्रों में आयोजित की जा रही हैं.