कोरोना (Corona) की वजह से प्रॉपर्टी के दामों में गिरावट आई है। दुनियाभर के कई देशों में मकान (House) की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली। यही वजह है कि आधे दाम पर भी फ्लैट (Flat) और घर बेचने को तैयार हैं। फिलहाल, इटली का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे।
शख्स ने एक प्रोजेक्ट के तहत खरीदा सस्ता घर
कुछ देशों में पुराने घरों को बेचने के लिए स्थानीय प्रशासन ने कुछ शर्तों के साथ एक डॉलर (Dollar) या एक यूरो में स्कीम लाई। उदाहरण के लिए इस मामले को लें। दि मिरर (The Mirror) की खबर के मुताबिक, ब्रिटेन में रहने वाला एक ऑस्ट्रेलियाई व्यक्ति, जिसने इटली (Italy ) स्थित सिसिली के मुसोमेली में सिर्फ एक यूरो ;85 रुपएद्ध में एक छोटा सा घर खरीदा था। इस जगह पर बसने के लिए खरीददार लोग टूट पड़े। हालांकि शख्स को अब वह जगह छोड़नी पड़ रही है, क्योंकि शर्त के मुताबिक उसे उस पुराने घर को तीन साल के भीतर रीनोवेट (Renovate) करना था, लेकिन शख्स को लंबे समय से रीनोवेट के लिए लेबर नहीं मिली।
ऑस्ट्रेलियाई शख्स ने बताया आखिर क्या थी समस्या
डैनी मैक्कुबिन (Danny McCubin) ने सिसिली के कैल्टानिसेटा प्रांत स्थित मुसोमेली में मौजूद कस्बे में एक घर खरीदा। दावा किया जाता है कि मुसोमेली की स्थापना 14वीं शताब्दी में मैनफ्रेडो तृतीय चियारामोंटे द्वारा मैनफ्रेडी (Manfredi) नाम से की गई थी। वर्तमान में, विदेशियों को इस जगह पर बसाने के लिए प्रोजेक्ट (Project) की शुरुआत की गई। इस प्रोजेक्ट के तहत मैक्कुबिन ने यहां एक यूरो (करीब 85 रुपए) में घर खरीदा।
मजदूरों की कमी की समस्या से जूझ रहा इटली
इटली में मालिक बनने से पहले मैक्कुबिन 17 साल से ब्रिटेन (Britain) में रह रहे थे। घर खरीदने के ठीक एक साल बाद उन्हें रीनोवेट करने के लिए लेबर नहीं मिली, क्योंकि पिछले कई महीनों से इटली पूरे देश में मजदूरों की कमी की समस्या से जूझ रहा है नतीजतन, मैक्कुबिन को यह प्रॉपर्टी बेचनी पड़ी। उन्होंने बताया कि घर को रीनोवेट (Renovate) करने के लिए बिल्डर नहीं मिल रहे। समय के साथ घर की स्थिति और भी खराब होती चली गई।