उधार दिए रुपये मांगने पर दोस्‍त ने कर डाली दोस्‍त की हत्‍या, हत्‍यारोपी की तलाश में जुटी पुलिस

पटना सिटी (पटना). बिहार की राजधानी पटना से हत्‍या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. एक दोस्‍त ने ही अपने दोस्‍त की हत्‍या कर दी. हत्‍यारोपी ने कारोबारी दोस्‍त को उनके घर पर ही गोली मार दी. घटना के बाद परिजन के साथ ही अन्‍य लोग भी हतप्रभ रह गए. अब पुलिस हत्‍यारोपी की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. बता दें कि पटना में अपराध की घटनाएं पिछले कुछ दिनों में बढ़ गई है. पटना सिटी में ही पिछले कुछ महीनों में क्राइम की घटनाएं घटित हो चुकी हैं.

मृतक की पहचान गौरीचक थाना के गांव तारनपुर निवासी व‍िनय कुमार सिंह के तौर पर की गई है. जानकारी के अनुसार, जमीन कारोबारी विनय सिंह ने अपने दोस्‍त सुधीर सिंह को 6 लाख रुपये बतौर कर्ज दिया था. आरोप है कि उधारी मांगने पर सुधीर सिंह ने विनय को गोली मार दी. घटना में गंभीर रूप से घायल विनय को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना सोमवार की देर रात की है.

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. इस घटना से आसपास सनसनी फैल गई.बताया जाता है कि खेती-खलिहानी के अलावा प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने वाले विनय सिंह ने गांव के ही अपने एक दोस्त सुधीर सिंह को कर्ज के रूप मे 6 लाख रुपए दिया था. आरोप है कि सुधीर कर्ज लौटाने में आनाकानी कर रहा था.

सोमवार को विनय सिंह ने सुधीर सिंह को अपने घर बुलाया था. कथित रूप से अवैध शराब कारोबार से जुड़े सुधीर सिंह अपने पुत्र साहिल कुमार और अपने एक अन्य समर्थक के साथ बाइक पर सवार होकर विनय सिंह के घर पहुंचा और उन्हें गोली मार दी. इस हमले में विनय की मौत हो गई.

घटना के संबंध में पूछे जाने पर मृतक विनय सिंह के छोटे भाई रंजय कुमार ने बताया कि गांव के ही सुधीर सिंह ने उनके बड़े भाई से भतीजी की शादी के नाम पर 6 लाख उधार लिया था, जिसे वह लंबे समय से नहीं लौटा रहे थे. मृतक के भाई ने पुलिस प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है. मौके पर मौजूद गौरीचक थाने के अपर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए जल्द ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है. फिलहाल पुलिस फरार हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी अभियान में जुटी है.