Congress's clan is scattered in the state, everyone wants to become CM: Kashyap

उपायुक्त कार्यालय परिसर में सांसद सेवा केन्द्र का शुभारंभ

शिमला लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने आज उपायुक्त कार्यालय परिसर सोलन में सांसद सेवा केन्द्र का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि इस सेवा केन्द्र के शुरू होने से लोगों को अपनी समस्याओं के बारे में अवगत करवाने के लिए सुलभता होगी।
इससे पूर्व सांसद ने उपायुक्त कार्यालय के प्रांगण में मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं द्वारा चीड़ की पत्तियों से निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का शुभारंभ भी किया। इन महिलाओं को मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना के अन्तर्गत 03 माह का प्रशिक्षण प्रदान किया गया था।
इस अवसर पर राज्य खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम गुलेरिया, बघाट बैंक के अध्यक्ष पवन गुप्ता, जिला परिषद सदस्य शीला, भाजपा तथा भाजयुमो के अन्य पदाधिकारी, उपायुक्त सोलन केसी चमन, अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अनुराग चंद्र शर्मा तथा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी राजकुमार उपस्थित थे।