Umesh Pal Hatya Kand: प्रयागराज में बीते दिनों हुए उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अपराधियों के खिलाफ पुलिस का ऐक्शन लगातार जारी है। उमेश पाल और उनके गनर को पहली गोली मारने वाले विजय उर्फ उस्मान को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है।
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल (Umesh Pal) हत्याकांड में शामिल अपराधियों के खिलाफ पुलिस का ऐक्शन लगातार जारी है। उमेश को पहली गोली मारने वाले विजय उर्फ उस्मान को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। इससे पहले वारदात में इस्तेमाल हुई क्रेटा गाड़ी चला रहे शूटर अरबाज को भी पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया था।
प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कौंधियारा पुलिस स्टेशन एरिया में हुए एनकाउंटर में विजय उर्फ उस्मान को मार गिराया गया है। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम था। इस मुठभेड़ में नरेंद्र नामक सिपाही घायल हो गए हैं। एनकाउंटर में मारा गया उस्मान अतीक अहमद गैंग का शूटर था।
प्रशांत कुमार, यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा, ‘हमने पहले ही कहा था कि किसी भी हमलावर को बख्शा नहीं जाएगा। इस शातिर बदमाश ने पुलिसवालों पर भी फायर किया था। आज सुबह कौंधियारा क्षेत्र में मुठभेड़ में घायल हुआ। इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहां इसकी मृत्यु हुई है। सबने देखा था कि कैसे जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया। इसमें शामिल प्रत्येक अपराधी को पुलिस कानून के हवाले करेगी।’
इससे पहले 27 फरवरी को उमेश पाल मर्डर के तीसरे दिन पुलिस, एसओजी और क्राइम ब्रांच ने एक हमलावार अरबाज का एनकाउंटर कर दिया। धूमनगंज इलाके के नेहरू पार्क में हुए एनकाउंटर में अरबाज को मार गिराया गया था। वह हमले में इस्तेमाल हुई क्रेटा कार को चला रहा था। पुरामुफ्ती के सल्लाहपुर निवासी अरबाज अतीक अहमद के बेटे असद का ड्राइवर था।
गौरतलब है कि बीते महीने 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल को बीच सड़क से दौड़ाते हुए गली के अंदर घर तक गोली मारी गई। फिल्मी स्टाइल में हुए इस हत्याकांड में कार और बाइक से आए अपराधियों ने फायरिंग के साथ ही बमबाजी भी की। एक शूटर बगल की दुकान में ग्राहक बनकर इंतजार में था। इसके पीछे अतीक अहमद गैंग की भूमिका सामने आई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा सत्र में आगबबूला होते हुए माफिया को मिट्टी में मिलाने की बात कही थी।