ऊना. आबकारी एवं कराधान विभाग ने क्रशर इंडस्ट्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. नियमों को ताक पर रखकर काम कर रही एक क्रशर फर्म को विभाग ने 3.66 करोड़ रुपए का जुर्माना ठोका है. इतना ही नहीं आबकारी एवं कराधान विभाग ने आने वाले दिनों में जिला ऊना में काम करने वाले कई और क्रशर यूनिट्स के खिलाफ भी इस तरह की कार्रवाई करने का खाका तैयार कर लिया है. आरंभिक रिपोर्ट के बाद विभाग ने भी इस बात को तस्दीक की है कि खनन माफिया जिला में बड़े स्तर पर अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है. आबकारी एवं कराधान विभाग के संयुक्त आयुक्त राकेश कुमार भारतीय ने बुधवार को ऊना में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पूरे मामले का खुलासा किया. वहीं, इस मामले को लेकर फर्म ने भी पहले ही विभाग की इस कार्रवाई पर माननीय न्यायालय का दरवाजा खटखटा रखा है.
आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने करीब 9 महीने चली जांच के बाद जिला ऊना के हरोली उपमंडल में काम करने वाली एक क्रशर फर्म से जुड़े तीन यूनिट को करीब 3.66 करोड रुपए जुर्माना इंपोर्ट किया है. करीब 9 महीने पहले आबकारी एवं कराधान विभाग की विभिन्न टीमों ने इस क्रशर फर्म के खिलाफ सरकारी राजस्व को चपत लगाए जाने की जांच पड़ताल शुरू की थी. जिसके लिए विभागीय अधिकारियों ने क्रशर से निकलने वाली गाड़ियों के बिल, एम फ़ार्म और अन्य दस्तावेजों का क्रॉस चेक करते हुए हिमाचल के बाहर पंजाब सीमा में भी हर चीज का मुआयना किया. माइनिंग के मामले पर आबकारी एवं कराधान विभाग की इस बड़ी कार्रवाई के बाद विभाग ने जिला भर के तमाम क्रशर इंडस्ट्री से जुड़े यूनिटस की जांच करने का भी ऐलान कर दिया है. जिसके बाद इस इंडस्ट्री में हड़कंप की स्थिति बन गई है.
खनन माफिया के सक्रिय होने की बातें सामने आ रही थी आबकारी एवं कराधान विभाग के संयुक्त आयुक्त राकेश कुमार भारतीय ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला ऊना में लगातार खनन माफिया के सक्रिय होने की बातें सामने आ रही थी. जिसके बाद विभाग ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. राकेश भारतीय ने बताया कि इस क्रशर उद्योग द्वारा नियमों को ताक पर रखकर काम किया जा रहा था. विभाग की टीम ने करीब 9 माह तक इस पूरे मामले की निगरानी की और सबूत इकट्ठा करने के बाद करीब 3.66 करोड रुपए जुर्माना लगाया गया है. वहीं, जुर्माना राशि अदा करने की समय सीमा भी आने वाले 2 दिनों में समाप्त हो रही है.
किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा आबकारी एवं कराधान विभाग के संयुक्त आयुक्त राकेश कुमार भारतीय ने माना कि विभाग की कार्रवाई होती देख इस फर्म द्वारा पहले ही न्यायालय का दरवाजा खटखटाया गया है. लेकिन न्यायालय द्वारा इस मामले में अभी तक कोई आदेश पारित नहीं किये गए हैं. राकेश भारतीय ने बताया कि जिला ऊना में क्रशर इंडस्ट्री से जुड़े कई यूनिट विभाग की राडार पर हैं, उन्होंने कहा कि नियमों की अवहेलना कर सरकारी राजस्व को चुना लगाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा.