NSUI presented Indian flag to Hamirpur district administration on its foundation day

एनएसयूआई ने अपने स्थापना दिवस पर हमीरपुर जिला प्रशासन को भारतीय झण्डा किया भेंट

हमीरपुर

हमीरपुर में छात्र संगठन एनएसयूआई ने अपने स्थापना दिवस के मौके पर जिला प्रषासन को तिरंगा सौंपा है। हमीरपुर उपायुक्त देव ष्वेता बनिक के पास एनएसयूआई के प्रदेष महासचिव टौनी ठाकुर की अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मिषन तिरंगा को पूरा करते हुए तिरंगा को सौंपा है ।

साथ ही प्रषासन से मांग की है कि जल्द तिरंगा को सीनियर सैकेंडरी बाल स्कूल खेल मैदान परिसर में स्थापित किया जाए। इससे पूर्व एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने गांधी चैक पर एकत्रित हो वहां स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा को साफ किया ।

हमीरपुर के गांधी चैक पर एनएसयूआई ने अपने स्थापना दिवस पर भारतीय तिंरगे को लेकर नारेबाजी भी की और उपायुक्त कार्यलय तक रैली निकाली । बता दे कि पिछले दो सालों से सीनियर सैंकेडरी बाल स्कूलखेल मैदान में तिरंगा नहीं लगाया गया था जिसके चलते ही एनएसयूआई ने मिषन तिरंगा षुरू करके चंदा एकत्रित किया और 37 हजार रूपये में तिरंगा बनवाया गया हैं।

एनएसयूआई प्रदेष महासचिव टौनी ठाकुर ने बताया कि काफी समय से हमीरपुर में तिरंगा गायब था और प्रषासन के द्वारा भी लगाने में आनाकानी की जा रही थी जिसके चलते ही एनएसयूआई संगठन नें अपने स्तर पर चंदा एकत्रित करके करीब 37000 रूप्ये का तिरंगा बनवाया है जिसे जिला उपायुक्त को सौंपा गया है । उन्होंने मांग की है कि जल्द बाल स्कूल खेल मैदान मंे तिरंगा का लगवाया जाए। साथ ही टौनी ठाकुर ने कार्यकर्ताओं के साथ साथ लोगों का भी तिरंगा बनवाने में सहयोग देने पर आभार व्यक्त किया है।