सोलन में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता रमेश चौहान की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया | प्रेस वार्ता में उन्होंने प्रदेश के किसानों को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास किया और कहा कि भाजपा केवल इन्वेस्टर मीट करवाती रही लेकिन हिमाचल के किसानों और बागबानों को क्या चाहिए इस बारे में कुछ नहीं सोचा | उन्होंने कहा कि प्रदेश में फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट लगने चाहिए थे ताकि प्रदेश की आर्थिकी को बढ़ावा मिलता किसान और बागबान समृद्ध होते लेकिन इस तरह के इंवेटर्स को आमंत्रित ही नहीं किया गया |भाजपा सरकार ने 20 लाख करोड़ की पैकेज से केलव लोन मेला लगा कर किसानों को डुबाने की बात की जा रही है | उन्होंने कहा की प्रदेश के प्रधानमंत्री जहाँ एक और भारत को आत्मनिर्भर बनाने की बात कर रही है वहीँ प्रधान मंत्री हिमाचल के सेब का रस कोका कोला में मिलाने की बात कर केवल सब्ज बाग़ दिखा कर यहाँ से चले गए |
भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता रमेश चौहान ने कहा कि भाजपा केवल प्रोपोगेंडा करना जानती है लेकिन धरातल पर काम नहीं करती है | जिसकी वजह से हिमाचल का किसान बेहद परेशान है | उन्होंने कहा की कोरोना की वजह से समाजिक दूरियां बढ़ाई गई है नेपाली, मुस्लिम मज़दूर हिमाचल से प्लायन कर चुके है | सेब के तुड़ान पैकिंग से लेकर मंडियों तक पहुंचाने के लिए मज़दूर उपलब्ध नहीं हो रहे है | अगर किसी भी तरह से मंडियों तक फसल पहुंच भी जाएगी तो खरीदार मिलने की उम्मीद नहीं है | उन्होंने कहा कि अगर इस तरह की परिस्थिति आती है तो सरकार ने उसके लिए कोई रणनीति नहीं बनाई है इस लिए वह मांग करते है कि अगर सेब की मांग नहीं होती है तो सरकार को चाहिए कि वह 150 रूपये किलो का समर्थन मूल्य बागबानों को दे | इसी तरह से टमाटर लहसुन और अदरक लगाने वाले किसान बेहद परेशान है | उनकी फसल के लिए कोई समर्थन मूल्य सरकार को जारी करना चाहिए था | उन्होंने कहा की सरकार के पास कोरोना संकट में अपने आप को साबित करने का मौका था जिसमे वह देश की एग्रो कंपनियों से सम्पर्क साध कर किसानों की फलस को वहां बिकवा सकते है लेकिन प्रदेश सरकार किसानों के हितों को नज़र अंदाज़ कर रही है इन्वेस्टर मीट करवा कर केवल चाय पानी और डिनर की राजनीति से आगे नहीं बढ़ रही है |
इस मौके पर जिला अध्यक्ष शिव कुमार , विनोद कुमार , कुल राकेश पंत ,मोहन मेहता , शिवदत्त और अन्य नेता भी मौके पर मौजूद रहे