रमेश ठाकुर कंडाघाट
खुरबी देवी माता मन्दिर में नवरात्रों के शुभ अवसर पर”श्रीमद् देवी भागवत् पुराण ज्ञानयज्ञ कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे छठवे दिन पुराण कथावाचक आचार्य श्री ओमप्रकाश शर्मा जी (शीलु)(करयाली वाले) अपनी ज्ञानमयी, अमृतमयी वाणी से ज्ञानामृत की वर्षा की। वहीं कथा के छठे दिन माँ कात्यायनी के रूप की ब्याख्या ब्यासपीठ से की गई । पांडाल में उपस्थित भक्तो ने कथा का पुरा आनन्द लेते हुए अपने जीवन को सफल बनाया । कथा का आयोजन 10 अप्रैल 2022 तक बड़े हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है । रविवार 10 अप्रैल को मूल पाठ 6 बजे से 9 बजे, हवन एवं पूर्णाहूति सुबह 11 बजे, कथा प्रवचन 12 से 2 बजे तक किया जायेगा। इस मौके पर कमेटी प्रधान बलबंत सिंह ठाकुर, राजेन्द्र सिंह ठाकुर,सुंदर सिंह ठाकुर, विनोद ठाकुर, किशन सिंह ठाकुर, ओमप्रकाश ठाकुर, जयकिशन, राकेश शर्मा, तपन शर्मा, वेदप्रकाश शर्मा, जयकिशन शर्मा, कैलाश शर्मा, दलीप ठाकुर, संजीव ठाकुर मौजूद रहे।