टॉफ़ियां, कैंडी किसे पसंद नहीं होती? बच्चे हो या बड़े सभी को पसंद आती है कैंडी. डायट करने वालों का भी एक बार को कैंडी देखकर मन बदल जाए. बचपन में वो जीभ रंग देने वाली कैंडी खाने से मम्मी-पापा कितना भी मना कर ले, हम खाते थे. अब सोचिए अगर कोई कंपनी कैंडी खाने के पैसे दे तो? यकीन नहीं होगा न लेकिन कनाडा की कंपनी यही ऑफ़र दे रही है.
दुनिया का पहला और एकमात्र चीफ़ कैंडी ऑफ़िसर
कनाडा की कन्फ़ेक्शनरी कंपनी कैंडी फ़नहाउस (Candy Funhouse) को एक ऐसे शख़्स की तलाश है जो रोज़ सैंकड़ों कैंडीज़ खाए और उनके टेस्ट की जांच करे. Yahoo की रिपोर्ट के अनुसार, इस कंपनी को दुनिया के पहले और एकमात्र चीफ़ कैंडी ऑफ़िसर की तलाश है. कंपनी जितने भी कैंडीज़ बनाएगी, चीफ़ कैंडी ऑफ़िसर उन सबको टेस्ट करेगा. चीफ़ कैंडी ऑफ़िसर को इस नौकरी के लिए 100,00 कनैडियन डॉलर (61,40,320 लाख रुपये)
महीने में 3500 से ज़्यादा कैंडीज़ खाने का काम
Fortune की रिपोर्ट के अनुसार, ये कंपनी कैंडी बोर्ड मीटींग्स भी करेगी. इन मीटींग्स में ये तय करना है कि कौन सी कैंडी बेची जाएगी. ये समझ लीजिए कि कैंडी स्ट्रेटेजी बनाने जैसी ज़िम्मेदारी चीफ़ कैंडी ऑफ़िसर की होगी. चीफ़ कैंडी ऑफ़िसर कैंडीज़ को अप्रूव करने के साथ ही रिवॉर्ड भी देगा.
कोई एक्सपीरियंस की ज़रूरत नहीं
कैंडी फ़नहाउस के इस अहम रोल के लिए किसी एक्सपीरियंस की ज़रूरत नहीं है. कैंडीडेट्स बस मीठे के शौकीन होने चाहिए या यूं कहें कि उनके खून में ही चॉकलेट होना चाहिए! ये नौकरी इतनी लुभावनी है कि 8 साल के बच्चे भी लिंक्डइन प्रोफ़ाइल बनाकर अप्लाई कर रहे हैं, ट्विटर यूज़र मैथ्यू कूक्स ने ये जानकारी दी.
कंपनी 31 अगस्त तक आवेदन ले रही है. इस पोस्ट के लिए न उम्र की सीमा है और न ही लोकेशन की. 5 वर्ष से ज़्यादा उम्र का कोई भी व्यक्ति, दुनिया के किसी भी कोने से इस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकता है.