विवाद को लेकर सोमवार को शिमला स्थित युवा सेवाएं एवं खेल निदेशालय में अजय ठाकुर के बयान दर्ज किए गए। अजय ने निदेशक राजेश शर्मा के समक्ष कबड्डी टीम के चयन पर सवाल उठाए।
कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर चयन को लेकर एसोसिएशन पर लगाए गए आरोपों पर अब भी अडिग हैं। विवाद को लेकर सोमवार को शिमला स्थित युवा सेवाएं एवं खेल निदेशालय में अजय ठाकुर के बयान दर्ज किए गए। अजय ने निदेशक राजेश शर्मा के समक्ष कबड्डी टीम के चयन पर सवाल उठाए। उन्होंने साफ किया कि वह एसोसिएशन पर लगाए गए आरोपों को लेकर आज भी अडिग हैं। उन्होंने निदेशक के सामने कबड्डी संघ के पदाधिकारियों पर टीम चयन में भेदभाव करने के आरोप लगाए। मंगलवार को इस मामले को लेकर कबड्डी संघ के पदाधिकारियों की सुनवाई होगी।
कबड्डी टीम के चयन को लेकर सोशल मीडिया में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर खूब आरोप लगाए हैं। अजय ठाकुर और संघ पदाधिकारियों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। हिमाचल प्रदेश का दुनिया भर में नाम चमकाने वाले कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर कबड्डी एसोसिएशन के खिलाफ मुखर हैं। अजय ने खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। मामला बढ़ने पर एसोसिएशन ने भी अजय ठाकुर को कटघरे में खड़ा किया है। सोशल मीडिया पर जारी वाक युद्ध पर खेल निदेशालय ने संज्ञान लेते हुए दोनों पक्षों से जवाबतलबी की है