करोड़ों का नुकसान : डलहौजी मालरोड पर पांच दुकानें राख, शार्ट सर्किट से सुलगी चिंगारी ने मचाई तबाही, करोड़ों का नुकसान

पर्यटन नगरी डलहौजी के मालरोड मार्केट में सोमवार तड़के आग लगने से सरकारी खादी भंडार सहित पांच दुकानें जलकर राख हो गई। आग की इस घटना में करोड़ों रुपए के नुकसान बताया जा रहा है। प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह बिजली का शार्ट सर्किट माना गया है। उपमंडलीय प्रशासन की ओर से चार प्रभावित दुकानदारों को बीस- बीस हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान कर दी गई है। पुलिस ने भी घटना की इत्तल्ला रपट रोजनामचे में डालने के साथ ही विस्तृत कारणों की जांच में जुट गई है। सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने दुकानों से आग की लपटें उठती देखी। दुकानों को आग लगने की सूचना फेलते ही मौके पर ही लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने आग पर काबू पाने के प्रयास आरंभ करने के साथ ही प्रशासन, पुलिस, दमकल चौकी बनीखेत व वायुसेना के दमकल विंग को घटना की सूचना दी। इस पर बनीखेत व वायुसेना के दमकल विंग ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

 

अन्यथा माल रोड की अन्य दुकानें भी आग की चपेट मे आ सकती थी। इस घटना में सरकारी खादी भंडार के अलावा तीन हौजरी व गिफ्ट आइट्मस की दुकानेें जलकर राख हो गई। प्रभावित दुकानदारों में विनय महाजन, इंद्रवीर सिंह, मीनू चौहान व रविंद्र महाजन शामिल हैं। इसी बीच घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम जगन ठाकुर, तहसीलदार राजेश जरियाल, नायब तहसीलदार अजय सिंह, नगर परिषद के उपाध्यक्ष संजीव पठानिया, नगन डलहौजी की कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल, जेई संजीव शर्मा व एसएचओ अनिल कुमार भी मौके पर पहुंच गए। उधर, इस भीषण अग्निकांड के बाद सहयोगी कारोबारियों को हुए नुकसान के दुख स्वरूप सोमवार को डलहौजी गांधी चौक मार्केट व माल रोड मार्केट बंद रखीं।