Solan district administration took to the streets to control infection

कर्फ्यू के समय में  बदलाव की नहीं है कोई संभावना : डी सी सोलन के सी चमन   

सोलन शहर में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ साथ सोलन वासियों और व्यापारियों की चिंताएं भी बढ़ने लग गई है |  कई शहरवासी मांग कर रहे  हैं कि  कर्फ्यू का समय बढ़ा दिया जाए वहीँ  कुछ व्यापारी मांग कर रहे हैं  कि दुकानों को छे बजे तक ही खोलने के निर्देश दिए जाएं | इस तरह की मांग से यह स्पष्ट है कि सोलन शहरवासियों में कोरोना को लेकर दहशत बढ़ती जा रही है  और आज के समय में  व्यापारी , व्यापार से ज़्यादा अहमियत अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को देना चाह रहे है | इन मांगो को लेकर   उपायुक्त सोलन से मीडिया ने पुछा तो उन्होंने सोलन की जनता को संदेश दिया कि वह डरें नहीं बल्कि एहतियात रखें कोरोना किसी को छू भी नहीं पाएगा | 


उपायुक्त सोलन के सी चमन ने कहा कि अभी  कर्फ्यू के समय में कोई बदलाव की संभावना नहीं है  क्योंकि सोलन पूरी तरह से सुरक्षित है | उन्होंने सोलन की जनता से आग्रह किया कि वह केवल कोरोना से बचने के लिए जो सावधानियां बताई जा रही है उसका ख्याल रखें | समय समय पर हाथ धोते रहें भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में न जाएं  और मास्क ज़रूर लगा कर रखें | उन्होंने सभी शहर वासियों को जागरूक रहने का आह्वान किया और साथ ही बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों से दूरी बनाने के लिए कहा | उन्होंने कहा कि अगर हम यह सावधानियां अपनाते है तो कोरोना हमारे आस पास भी फटक नहीं सकता है |