कल सोलन अस्पताल में ओटीए और सर्जन की हो जाएगी तैनाती : एसएल  वर्मा 

सोलन का अस्पताल अपनी अव्यवस्थाओं को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहा है। अब इस अस्पताल में इलाज कम और राजनीति अधिक होने लगी है।  विडंबना यह है कि सोलन जिला से  भाजपा शासन काम में दो बार प्रदेश में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके है।  लेकिन उसके बावजूद भी सोलन अस्पताल की स्थिति जस की तस बनी हुई है। अभी तक यहाँ आने वाले रोगियों को उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है।  कभी टैस्टिंग मशीनें खराब रहती है तो तो कभी चिकित्स्कों की कमी के कारण इलाज नहीं हो पाता।  अब पहली बार सोलन से कांग्रेस के स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल बने है जिन्होंने आते ही व्यवस्थाओं को बदलना आरंभ कर दिया है।  यहाँ पिछले काफी महीनों से ओटीए और सर्जन नहीं है लेकिन अब उनकी व्यवस्था तुरंत सोलन के विधायक ने कर दी है।
अधिक जानकारी देते हुए एमएस एसएल  वर्मा ने बताया कि सोलन अस्पताल में काफी समय से ओटीए और सर्जन नहीं था।  इस बात की मांग 26 जनवरी को विधायक धनीराम शांडिल के समक्ष रखा गया तो उन्होंने तुरंत ही ओटीए और सर्जन का प्रबंध कर दिया है।  अब कल से ओटीए और सर्जन की सुविधा क्षेत्र वासियों को मिल जाएगी और जल्द ही यहाँ फिर से ऑपरेशन होने सम्भव हो जाएंगे।  उन्होंने कहा कि यह सुविधा पुनः आरम्भ करने के लिए वह प्रदेश के मुख्यमंत्री और सोलन के विधायक कर्नल धनीराम शांडिल का धन्यवाद करते है।