ड्रॉइंग (amazing drawing videos) करना बेशक एक कला है मगर ये कला हर किसी के बस की बात नहीं है. बहुत से लोग पेंट ब्रश या पेंसिल पकड़ तो लेते हैं मगर वो खूबसूरत ड्रॉइंग नहीं बना पाते.
कई लोग अच्छी आर्ट बना लेते हैं मगर वो रियल नहीं लगती. इन दिनों एक वीडियो वायरल (3D drawing viral video) हो रहा है जिसमें एक शख्स ऐसी पेटिंग (painting videos) बना रहा है जो इतनी असली लग रही है कि आपको उसे देखकर डर लग जाएगा.
आप सोचेंगे कि पेटिंग को देखकर डर कैसे लग सकता है! दरअसल, शख्स ने सांप और कीड़े की ऐसी पेटिंग (painting of snake and bug video) बनाई है जो बिल्कुल हकीकत लग रही है. ये 3डी पेटिंग है और डिजाइन (3 D painting design) होने के बावजूद इतनी असली लग रही है कि लोग भी धोखा खा जा रहे हैं. सालों की मेहनत और खुद के हुनर के दम पर ही कोई ऐसी पेटिंग बना पाता है.
वीडियो की शुरुआत में टेबल पर एक टूटा हुआ ग्लास रखा नजर आ रहा है. मगर एक आदमी उसपर अचानक से हाथ रख देता है और तब दर्शकों को समझ आता है कि वो ग्लास असली नहीं बल्कि पेपर पर बनी एक पेटिंग है. उस ग्लास के साथ ही कांच के टुकड़े बगल में पड़े हैं. बड़े टुकड़े को जब शख्स छूता है तो वो भी पेटिंग लगती है. फिर दूसरे टुकड़े को छूता है तो वो असली रहता है. इसके बाद वाली पेटिंग काफी खतरनाक लग रही है. वो पैकेट से निकल रहे सांप की पेटिंग है. इसमें पैकेट तो असली है मगर उसके अंदर जो सांप है वो असली नहीं है. वो एक पेटिंग है मगर ये पेटिंग भी 3डी होने के कारण बिल्कुल रियल लग रही है. इसके बाद एक कीड़े की पेटिंग भी बनी दिख रही है. वो भी बेहद रियल नजर आ रही है.
हरी मिर्च का वीडियो भी है कमाल
इस हैरान करने वाले वीडियो को 18 हजार से ज्यादा व्यूज मिले हैं. एक शख्स ने एक वीडियो को कमेंट सेक्शन में पोस्ट किया है जो इसी तरह की 3डी ड्रॉइंग का नमूना दिखा रहा है. इस ड्रॉइंग में 5 लाल मिर्च एक लाइन में सजी दिख रही है. शख्स एक-एक कर उन्हें हटाता है. जब वो धीरे-धीरे सारी मिर्च हटाता है तो लगता है कि आखिरी वाली भी यूं ही हटा देगा मगर उसके ऊपर जब पेंसिल पड़ती है तो पता लगता है कि वो असली की मिर्च नहीं पेंटिंग है.