अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर डॉ. अन्वेषा नेगी को सम्मानित किया है।
क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में बतौर जिला टीकाकरण अधिकारी एवं कार्यक्रम अधिकारी तैनात डॉ अन्वेषा नेगी को महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर उत्कृष्ट कार्य करने पर नवाजा गया। इससे पहले भी कोविड के दौरान बेहतर कार्य को लेकर जिला स्तर पर भी जिला प्रशासन की ओर से कई बार सम्मानित हो चुकी हैं।
बता दे कि डॉ. अन्वेषा किन्नौर जिले की सापनी गांव से संबंध रखती है। डॉ अन्वेषा के पिता प्यारपुर नेगी बिजली बोर्ड से एसओ के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, जबकि माता गृहिणी हैं। डॉ अन्वेषा ने दसवीं रिकांगपिओ से की है जबकि एमबीबीएस की पढ़ाई दिल्ली व एमडी पीजी रोहतक हरियाणा से की है।