किन्नौर में तेज बारिश से सड़क पर आया मलबा, कई वाहन आए चपेट में, यातायात प्रभावित

बाढ़ का मलबा आने से कुछ वाहनों को नुकसान पहुंचा है. वहीं राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच सड़क मार्ग पर मलबा आने की वजह से अवरुद्ध है. देर रात हुई भारी बारिश से किसी भी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है.

किन्नौर. हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में बारिश का कहर लगातार जारी है. जिले में कल रात से रुक रुक कर बारिश का क्रम लगातार जारी है. अभी भी आसमान में छाए काले बादल छाए हुए है. जिले के शलखर गांव के खोतंग नामक स्थान पर बारिश के चलते कल रात बाढ़ आई.

बाढ़ का मलबा आने से कुछ वाहनों को नुकसान पहुंचा है. वहीं राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच सड़क मार्ग पर मलबा आने की वजह से अवरुद्ध है. देर रात हुई भारी बारिश से किसी भी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है.

वहीं बाढ़ से हुए नुक्सान का जायजा लेने के लिए राजस्व विभाग के कर्मचारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि अनावश्यक रूप से यात्रा ना करें.

वहीं प्रशासन का कहना है कि बारिश में पहाड़ी से मलबा आने के कारण सड़क बंद हुई है. सड़क से मलबा हटाने और ट्रैफिक चालू कराने के लिए जरूरी मशीनरी मौके पर भेजी जा रही है.

प्रशासन का कहना है कि बहुत जल्द सड़क को खोल दिया जाएगा. वहीं प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि अनावश्यक रूप से यात्रा ना करें.