सोलन में कारगिल मोहल्ले में एक व्यक्ति और उसकी पत्नी जो दिल्ली से है उसे कमरा किराए पर दिया हुआ था | वह कुछ काम से चंडीगढ़ गया हुआ था | लेकिन वह और उसकी पत्नी पिछले कल अचानक बिना कोई सूचना के वह सोलन पहुंच गया | इस बात की खबर मकान मालिक को लगी तो उसने इसकी सूचना पुलिस को दी | पहले यह व्यक्ति सफाई देता रहा कि वह पास लेकर सोलन पहुंचा है लेकिन जब पास दिखाने को कहा गया तो उसके पास कोई भी पास नहीं था जिसके चलते पुलिस ने किराएदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है |
2020-06-28