नई दिल्ली. अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. सरकार ने ई-केवाईसी की अंतिम तिथि को 31 जुलाई से बढ़ाकर अब 31 अगस्त कर दिया है. सरकार पीएम किसान की 11 किस्त जारी कर चुकी है और किसानों को अब 12वीं किस्त का इंतजार है. अगर आपने अब तक eKYC नहीं कराया है तो 12वीं किस्त का पैसा आपके खाते में नहीं आएगा.
आप पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी ई-केवाईसी पूरी कर सकते हैं. इसके अलावा आप बायोमीट्रिक आधारित ई-केवाईसी के लिए नजदीकी सीएससी पर जा सकते हैं. जो लोग अब तक ई-केवाईसी करवाने से चूक गए थे वे अब इसे पूरा कर सकते हैं.
-
पीएम किसान वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
-
फिर ‘फार्मर्स कॉर्नर’ के तहत e-KYC टैब पर क्लिक करें.
-
जो पेज खुलेगा, वहां आधार नंबर की जानकारी देकर सर्च टैब पर क्लिक करें.
-
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
-
फिर सब्मिट ओटीपी पर क्लिक करें और ओटीपी डालकर सब्मिट करें.
-
आपकी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.