कीव पर कब्जे के लिए बढ़ रहा रूसी सेना का 64 किमी लंबा काफिला

यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जे के लिए रूस ने बड़ी सैन्य तैयारी कर ली है। सैटेलाइट तस्वीरों के आधार पर कहा जा रहा है कि यूक्रेन के नॉर्थ वेस्ट से रूसी सैनिकों का एक बड़ा काफिला कीव की तरफ बढ़ रहा है। इस सैन्य काफिले की लंबाई 64 किलोमीटर बताई जा रही है। इस काफिले में बख्तबंद गाड़ियां और टैंक हैं। रूस की सेना कीव के आस-पास मौजूद है और आगे बढ़ने के लिए वह हमले भी कर रही है लेकिन उसे यूक्रेनी सैन्य बलों से तगड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है। यूक्रेन के 4 शहरों में हवाई हमले का अलर्ट है। कीव से पहले रास्ते में पड़ने वाले Ivankiv इलाके में कुछ घर हैं जो जलते दिखाई पड़े हैं। उसके पास रूसी अर्टलरी खड़ी है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमला उनकी तरफ से ही हुआ होगा। यूक्रेनी ड्रोन हमले से रूसी सेना के काफिले को कम से कम नुकसान हो, इसकी तैयारी भी की गई हैं।

बेलारूस में रूस और यूक्रेन के बीच सोमवार को असफल बातचीत हुई। इस दौरान कीव पर थोड़े समय के लिए हमले रुके। दोनों देशों के बीच अगले चरण की बातचीत अब पोलैंड-बेलारूस की सीमा पर होनी है। यूक्रेन में युद्ध छठवें दिन में प्रवेश कर गया है। पश्चिम देश युद्ध छेड़ने के लिए रूस पर प्रतिबंधों की घोषणा एवं यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति कर रहे हैं। उनके इन कदमों ने रूस को भड़का दिया है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने परमाणु हथियार बल को तैयार रहने के लिए कहा है। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने नागरिकों को भरोसा देते हुए कहा है कि परमाणु हमले से डरने की जरूरत नहीं है।