चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री आवास का चालान कटने की खबरें सामने आने के बाद हंगामा खड़ा हो गया है. शनिवार को नगर निगम चंडीगढ़ द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री आवास को कूड़ा फेंकने को लेकर जारी किए गए चालान की खबरें मीडिया में आने के बाद सीएम कार्यालय में हलचल मच गई. जिसके बाद अब सीएम कार्यालय की ओर से एक औपचारिक बयान जारी किया गया है.
सीएम कार्यालय की ओर से बताया गया है कि ये खबरें गुमराह करने वाली, बेबुनियाद और तथ्यों से कोसों दूर हैं. मुख्यमंत्री के आवास सम्बन्धी ऐसा कोई चालान जारी नहीं किया गया है. सीएम आवास के अधिकारियों की ओर से कहा गया कि वास्तव में सैक्टर-2 स्थित मकान नंबर-7 का चालान जारी किया गया है, जोकि इस समय पर अर्धसैनिक बल के पास है
और इसका मुख्यमंत्री से किसी तरह का कोई सम्बन्ध नहीं है. उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री आवास के चालान सम्बन्धी सभी खबरें पूरी तरह गलत हैं.
बता दें कि शनिवार को चंडीगढ़ नगर निगम ने कूड़ा फेंकने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री आवास पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाने की खबरें सामने आई थीं. खबरों में बताया गया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) बटालियन के पुलिस उपाधीक्षक हरजिंदर सिंह के नाम पर चालान जारी किया गया था.
वहीं चालान में घर का पता भी मकान नंबर-7, सेक्टर-2, चंडीगढ़ बताया गया. ऐसे में बीजेपी की ओर से भी आरोप लगाए गए कि पिछले कुछ समय से निवासियों से शिकायत मिल रही थी कि मुख्यमंत्री आवास के कर्मचारी मकान नंबर-7 के पीछे कचरा फेंकते हैं. नगर निगम के अनुरोध के बाद भी जब कूड़ा फेंकना बंद नहीं हुआ तो ये कार्यवाही हुई.