सोलन में कांग्रेस लगातार भाजपा पर प्रहार कर रही है |कांग्रेस ने पहले भाजपा को भ्र्ष्टाचार के मामले पर घेरा लेकिन आज भारत में बढ़ती मेहंगाई को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ जम कर नारे बाजी की | रोष रैली कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिव कुमार की अध्यक्षता में निकाली गई | डीज़ल की कीमतों को लेकर आज सोलन के माल रोड़ पर भाजपा पर कांग्रेस ने हल्ला बोला और भाजपा सरकार के खिलाफ जम कर नारे बाजी की गई | शिवकुमार ने इस मौके पर कहा कि भाजपा ने भारत की जनता से कहा था कि सत्ता में आते ही महंगाई को कम करेंगे देश वासियों के अच्छे दिन आएँगे लेकिन उनकी सभी बातें झूठी साबित हुई है आज देश का प्रत्येक व्यक्ति आहत है और महंगाई से त्रस्त है |
इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिव कुमार और कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता रमेश चौहान ने कहा कि आज कोरोना से भारत वासी जूझ रहे है ऐसे में सरकार को चाहिए था कि आम आदमी को राहत प्रदान करते और महंगाई पर नियंत्रण कर आम आदमी का साथ देते लेकिन यहाँ तो केंद्र की सरकार मूल्य कम करने के स्थान पर कीमतों को बढ़ाने में लगी है | उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तर्ज पर प्रदेश सरकार भी प्रदेश की जनता को लूटने में लगी है जहाँ एक और केंद्र ने डीज़ल के रेड बढ़ाए वहीँ प्रदेश सरकार ने कैबिनेट का पहला फैसला लिया जिसमे उनके द्वारा बिजली की दरें ही बढ़ा दी गईं | जिस से अब भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा सभी के सामने आ रहा है | उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में भाजपा नेत्रियां महंगाई को लेकर प्रदर्शन करती रही है लेकिन आज वह कहाँ गायब है किसी को खबर नहीं है | उन्होंने कहा की अभी तो यह शुरुआत है आने वाले समय में सभी चीज़ों के दाम बढ़ना तह है | उन्होंने कहा कि आने वाले समय में न केवल कांग्रेस बल्कि प्रदेश की जनता इनके खिलाफ खड़ी होगी और और उनसे जवाब मांगेगी | उन्होंने यह भी कहा कि पहली बार डीज़ल की कीमत पैट्रोल से ज़्यादा हुई है जिस से साबित होता है की भाजपा सरकार देश वासियों का खून चूस रही है |
इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजीव ठाकुर कांग्रेस नेता विनोद सुल्तानपुरी , रमेश ठाकुर , सुरेंद्र सेठी , पुनीत शर्मा ,विनेश धीर , उषा शर्मा ,सावित्री सांख्यान , आदि मौजूद रहे
2020-06-26