केंद्र सरकार से शहरी निकायों के लिए अमृत मिशन के तहत 252 करोड़ स्वीकृत – सुरेश भारद्वाज
कंडाघाट रमेश ठाकुर
हिमाचल प्रदेश में शहरी निकायों नगर निगम , नगर परिषद और नगर पंचायतों के लिए केंद्र सरकार ने अमृत मिशन फेज दो के तहत 252 करोड़ रुपए स्वीकृत किए है । इससे इन निकायों में सिवरेज और पानी की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा ।यह बात हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास , आवास , विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शुक्रवार को नगर पंचायत कंडाघाट के गठन के एक साल पूरा होने पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्यातिथि यंहा 2 करोड़ 25 लाख की योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में कही ।
उन्होंने नगर पंचायत में एक साल के विकास कार्यों की सराहना करते हुए अध्यक्षा गीता देवी , उपाध्यक्ष मनीष सूद और सभी पार्षदों को बधाई दी । सुरेश भारद्वाज ने कहा कि आजादी के बाद देश और प्रदेश में सभी सरकारों ने विकास किया । इसके बावजूद केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार ने अभूतपूर्व विकास करते हुए गरीबों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई है ।
उन्होंने कहा कि हिमाचल शिक्षा और अन्य बहुत से क्षेत्रों में पहले स्थान पर है । उन्होंने सरकार सरकार की कई उपलब्धियों और योजनाओं का जिक्र करते हुए मंडी में एम्स जैसे कई संस्थानों की स्थापना का जिक्र किया । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव में अपने घोषणा पत्र में जो वादे किए थे वह 80 फीसदी पूरे कर लिए है ।
उन्होंने कहा कि सरकार ने हर क्षेत्र का ध्यान रखते हुए लोगो की जरूरतों के मुताबिक चार नगर निगम और सात नगर पंचायतों का गठन किया । कंडाघाट नगर पंचायत भी इन नव गठित निकायों में से एक है ।
उन्होंने नगर पंचायत की मांग पर कूड़े के लिए गाड़ी स्वीकृत करने , सिवरेज व्यवस्था , एम्बुलेंस रोड दोलग और नागरिक अस्पताल के रखरखाव और सीसीटीवी लगाने के लिए नए वितीय वर्ष में बजट के मानदंडों के मुताबिक स्वीकृत करने का आश्वासन दिया । उन्होंने युवक मंडल कंडाघाट को अपनी निधि से 21 हजार रुपए देने की घोषणा की । मंत्री ने कई संस्थाओं , अधिकारियों और समाज सेवी व्यक्तियों को नगर पंचायत की तरफ से दिए जाने वाले पुरस्कारों से सम्मानित किया ।
इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश कश्यप , मंडल अध्यक्ष मदन ठाकुर ने भी जनसभा को संबोधित किया । भाजपा के बरिष्ठ नेता तरसेम भारती , शीला कुमारी , पवन गुप्ता और एसडीएम विकास सूद , तहसीलदार अमन राणा सहित कई विभागों के विभागाध्यक्ष , कर्मचारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे ।
सुरेश भारद्वाज ने इन कार्यों के छह उद्घाटन एक शिलान्यास किया
कंडाघाट के गुगा माड़ी मन्दिर के पास एक करोड़ पच्चीस लाख लागत की पार्किंग का शिलान्यास ।
उद्घाटन ओपन पार्किग पड़ाव मैदान 9 लाख , माता राज राजेश्वरी मन्दिर सौन्दर्यकरण 9 लाख , रेलवे स्टेशन के पास हनुमान मन्दिर शिशु पार्क 7 लाख , सड़क निर्माण कंडाघाट स्कूल से सिरिनगर पांच लाख , चनोली सड़क निर्माण 9 लाख और 60 लाख लागत से बने कार्यालय भवन का उद्घाटन किया।
प्रदेश में उत्तर प्रदेश की तरह रिपीट होगी भाजपा सरकार – सुरेश भारद्वाज
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कंडाघाट में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास आधार पर करती है । यूपी में भी भाजपा ने काम किया था हिमाचल में भी काम किया है । इसलिए हिनाचल में भी यूपी की तर्ज पर सरकार रिपीट करेगी ।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जहाँ ग्रामीण क्षेत्रो को टीसीपी से बाहर करने की जरूरत थी हमने उसे बाहर किया कही और ग्रामीण क्षेत्रों को बाहर जरने की जरूरत होगी तो उस पर भी विचार किया जाएगा ।
एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि स्वर्ण समाज के कुछ लोगो की तरफ से जो मांग सरकार को आई है उस पर मुख्यमंत्री ने नोटिफिकेशन की है और मांग पर विचार भी चल रहा है । एक अन्य सवाल के बारे में उन्होंने कहा कि हिमाचल में न किसी पार्टी का दिल्ली मॉडल चलेगा न वीरभद्र मॉडल यंहा विकास मॉडल चलेगा जो भाजपा ही दे सकती है ।