केएल राहुल चोट के बाद कर रहे हैं वापसी, टॉस कुछ देर में

टीम इंडिया आज से जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने उतर रही है. पहला मैच हरारे में खेला जाना है. यहां की पिच रनों से भरपूर रहती है. पिछले दिनों यहीं जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश के खिलाफ 300 से अधिक रन का लक्ष्य हासिल किया था. शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है.

ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी. यह सीरीज कप्तान केएल राहुल के लिए महत्वपूर्ण है. वे आईपीएल 2022 के बाद पहली बार कोई इंटरनेशनल मुकाबला खेलने उतरेंगे. वे सीरीज के माध्यम से एशिया कप के पहले लय हासिल करना चाहेंगे. वहीं तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी चोट से वापसी कर रहे हैं.

भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान में बहाया जमकर पसीना

हरारे. भारतीय टीम पहले वनडे मुकाबले के लिए तैयार है. मैच शुरू होने से पहले खिलाड़ियों को मैदान में जमकर पसीना बहाते हुए देखा गया.

केएल राहुल चोट के चलते थे बाहर

केएल राहुल ने आईपीएल 2022 में 2 शतक के सहारे 600 से अधिक रन बनाए थे. इसके बाद वे चोटिल हो गए थे. उन्हें सर्जरी तक करानी पड़ी. वे वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से वापसी को तैयार थे, लेकिन कोरोना के कारण ऐसा नहीं हो सका था.