केनरा बैंक ने लॉन्च किया सुपर ऐप, यूजर्स को एक ही स्थान पर मिलेंगी 250 सेवाएं

नई दिल्ली. केनरा बैंक ने अपना सुपर ऐप लॉन्च किया है. इसका नाम केनरा एआई1 हैं. इस ऐप से लोगों को 250 सर्विस मिलेंगी. अब लोगों को अलग-अलग काम के लिए विभिन्न ऐप्स डाउनलोन करने की जरूरत नहीं है.

केनरा बैंक के नए ऐप के जरिए निवेश सेवाओं का भी लाभ उठाया जा सकता है.

अब उन्हें एक ही जगह बैंक की कई सेवाएं उपलब्ध होंगी. बैंक की नई ऐप लॉन्च करते हुए एमडी और सीईओ एल वी प्रभाकर ने कहा कि बैंक का उद्देश्य सबके लिए, हर जगह और हर समय इ-ट्रांजेक्शन की सुविधा उपलब्ध कराना है.

केनरा एआई1 एडवांस्ड फीचर से लैस है. इसमें यूआई और यूएक्स जैसी तकनीक है. इसमें मल्टीपल थीम्स के साथ डैशबोर्ड जिसे यूजर्स अपनी सुविधा के अनुसार, बदल सकते हैं. इसमें आपकी आंखों पर तनाव कम करने के लिए ब्राइटनेस एडजेस्टमेंट की भी सुविधा दी गई है.

अगस्त का महीना कई मायनों में खास, कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए छुट्टियों की लिस्ट

क्या-क्या सर्विस मिलेंगी
केनरा बैंक के नए ऐप में आपको 11 भाषाओं में से चुनने का विकल्प मिलेगा. इसके जरिए आप शॉपिंग, बिल पेमेंट, फ्लाइट बुकिंग, होटल व कैब बुकिंग, लोन रीपेमेंट कर सकते हैं. इसके अलावा आपको ऐप के जरिए म्यूचुअल फंड, बीमा में निवेश और डीमैट अकाउंट खुलने की सुविधा भी मिलती है. इसके जरिए कई सरकारी योजनाओं, जैसे कि पीपीएफ खाता, सुकन्या समृद्धि योजना, वरिष्ठ नागरिक बचत खाता, किसान विकास पत्र, पीएमजेजेबीवाई, पीएमएसबीवाई और एपीवाई जैसी विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का भी लाभ ले सकते हैं.

खुलेगा रीयल टाइम में खाता
यूजर्स इस ऐप के माध्यम से वीडियो केवाईसी के जरिए रियल टाइम में अपना खाता खोल सकेंगे. इसके साथ ही आपको अकाउंट बैलेंस जानने, यूपीआई स्कैन करने और पे शॉपिंग करने के लिए लॉगिन करने की जरूरत नहीं होगी.

 क्‍या EPF के पैसे को NPS में कर सकते हैं ट्रांसफर, कैसे करना होगा अप्‍लाई, स्‍टेप बाई स्‍टेप समझें क्‍या है इसकी प्रक्रिया?

केनरा बैंक के बारे में
इस बैंक की स्थापना 1906 में कर्नाटक के मैंगलोर में हुई थी. 1969 में इसका राष्ट्रीयकरण कर दिया गया और यह तीसरा सबसे बड़ा राष्ट्रीयकृत बैंक है. केनरा बैंक 9734 शाखाओं के माध्यम से 10.6 करोड़ ग्राहकों को सेवाएं दे रहा है. बैंक के पास देश में कुल 12,208 एटीएम हैं. इसकी वेबसाइट के अनुसार, केनरा बैंक ने देश में सबसे पहले इंटर-सिटी एटीएम नेटवर्क की स्थापना की थी.

बैंक का बिजनेस
बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में बैंक की आय बढ़कर 24518 करोड़ रुपये हो गई थी. वहीं, इसका मुनाफा भी तिमाही आधार पर करीब 300 करोड़ रुपये बढ़ा था. इसे मार्च तिमाही में 1919 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. बैंक का मार्केट कैप 41,000 करोड़ रुपये से अधिक है.