‘इंटरनेशनल विमेंस डे’ पर केरल के कासरगोड जिले में हुई एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है, जहां अपनी बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एक कपल ने निकाह के 29 साल बाद फिर से शादी रचाई.
केरल के कपल ने 29 साल बाद फिर से क्यों रचाई शादी?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह शादी अभिनेता और वकील सी शुक्कुर ने की है. शुक्कुर की पत्नी शीना महात्मा गांधी विश्वविद्यालय की पूर्व वाइस चांसलर हैं. दोनों ने साल साल 1994 में निकाह किया था. अब चूंकि शरिया कानून के अनुसार बेटियों को संपत्ति में बराबर अधिकार नहीं मिलता. बेटियों को अपने पिता की संपत्ति का सिर्फ दो-तिहाई हिस्सा मिलता है. इसलिए कपल ने 8 मार्च 2023 को दोबारा से शादी रचा ली है.\
बेटियों को संपत्ति का हक दिलाना चाहते हैं माता-पिता
शुक्कुर का कहना है कि उनके जीवन के अनुभवों ने उन्हें यह सोचने के लिए मजबूर किया कि वह अपनी बेटियों के लिए क्या छोड़ रहे हैं. उन्हें चिंता थी कि क्या उनकी बेटियों को उनकी संपत्ति का पूरा हिस्सा मिलेगा. उनका कहना है कि 1937 के मुस्लिम पर्सनल लॉ एप्लीकेशन एक्ट, और अदालतों द्वारा लिए गए फैसले के अनुसार, बेटियों को अपने पिता की संपत्ति में से केवल दो-तिहाई हिस्सा मिलता है. बाकी संपत्ति उसके भाइयों की हो जाती है.
Special Marriage Act के तहत रचाई दूसरी शादी
शुक्कुर ने यह शादी अपनी तीन बेटियों की आर्थिक सुरक्षा के लिए विशेष विवाह अधिनियम (Special Marriage Act) के तहत की है. ताकि उनकी बेटियों को भविष्य में उनके पिता की सारी जायदाद मिल सके. गौरतलब हो कि शुक्कुर ने साल 2022 में आई फिल्म ‘नना थान केस कोडू’ में वकील की भूमिका निभाई थी.