सोलन सब्जी मंडी में किसानों के साथ कोई लूट न हो इसके लिए एपीएमसी सोलन द्वारा कई कारगर कदम उठाए जा रहे हैं | किसानों के खातों में ऑनलाइन लेनदेन हो रहा है | किसानों की फसल का क्रय और विक्रय पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है | जिसके चलते सभी किसान नई व्यस्था से बेहद खुश है | जहाँ एक और उनकी फसल अच्छे दामों में बिक रही है वहीँ उन्हें फलस का भुगतान भी समय पर हो रहा है | यह जानकारी एपीएमसी के सचिव डा आर के शर्मा ने दी |
एपीएमसी के सचिव डा आर के शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों के साथ कोई भी धोखा न हो इसके लिए कृषि विपणन बोर्ड समय समय पर कारगर कदम उठा रहा है | उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति आढ़ती बन कर किसानों के साथ धोखा न कर सके इस लिए जल्द ही मंडी में आढ़तियों की सूची बोर्ड पर लगाई जा रही है ताकि सोलन के भोले भाले किसान को पता लग पाए कि सोलन मंडी में कौन कौन से पंजीकृत आढ़ती है | वह भी किसानों से आग्रह करते हैं कि केवल पंजीकृत आढ़तियों को ही अपनी फसल बेचें जो सरकार के प्रति जवाबदेह हैं |