कुल्लू : कुल्लू जिला कोरोनामुक्त हो गया है। इस जिले के कोरोना संक्रमित युवक की दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में स्थापित कोविड केयर सेंटर के बाहर शनिवार सुबह करीब 12 बजे कोरोना विजेता का स्टाफ ने फूलों से स्वागत किया गया और उसे घर तक छोड़ने के लिए वाहन की व्यवस्था भी की। वीडियो काफ्रेंस के माध्यम से परिवहन मंत्री गोविद ठाकुर ने युवक को शुभकामनाएं दी। इसके बाद सभी अधिकारियों से उन्होंने बातचीत की। अब यह युवक होम क्वारंटाइन पर रहेगा। उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने इसकी पुष्टि की है। सनद रहे कि मुंबई से विशेष रेलगाड़ी से ऊना और वहां से एचआरटीसी बस से 18 मई को कुल्लू पहुंचे आनी के 27 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। कुल्लू जिला में अभी तक कोरोना संक्रमण का यह पहला मामला था। कोरोना संक्रमित युवक को जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में स्थापित कोविड केयर सेंटर के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। हालांकि उसमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे लेकिन सैंपल लेने पर उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
2020-05-31