कोरोना वायरस के बाद देश में अब नए वायरस H3N2 इन्फ्लूएंजा के मामले देखने को मिल रहे है।जिसके चलते केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकार को इस दिशा में एहतियात बरतने के निर्देश जारी किए गए है। यह वायरस सांस के संक्रमण से पैदा होता है।
2023-03-20
info@solantoday.com , +919857131325
कोरोना वायरस के बाद देश में अब नए वायरस H3N2 इन्फ्लूएंजा के मामले देखने को मिल रहे है।जिसके चलते केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकार को इस दिशा में एहतियात बरतने के निर्देश जारी किए गए है। यह वायरस सांस के संक्रमण से पैदा होता है।
जिला सोलन स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित रंजन तलवार ने बताया की जिला सोलन में H3N2 इन्फ्लूएंजा का कोई मामला नहीं है। जिला सोलन के बद्दी क्षेत्र H3N2 इन्फ्लूएंजा का एक मामला सामने आया था । जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को एतिहात बरतने की अपील की गई है। मौसम में बदलाव के बाद H3N2 इन्फ्लूएंजा संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है । साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है की इस वायरस को 3श्रेणी में बांटा गया है । जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा मास्क पहनने और सार्वजनिक स्थान पर उचित दूरी बनाए रखने की अपील की है।
[gslogo id=1]
Privacy Policy Designed using Magazine News Byte. Powered by WordPress.