कोरोना कर्फ्यू के चलते करीबन दो माह से सोलन में 80 प्रतिशत लोग अपने घरों में अपना समय व्यतीत कर रहे है और अपने आप को कोरोना संक्रमण से बचा रहे है लेकिन पुलिस फ़ोर्स न केवल दिन में बल्कि रातो को भी हमे सुरक्षा प्रदान करने के लिए सड़कों पर खड़ी रहती है | आप को बता दें कि सोलन को सुरक्षा प्रदान करने के लिए करीबन 600 पुलिस कर्मी , 350 होमगार्ड के जवानो के अलावा 5 रिसर्व बटालियन सड़कों पर अपना पसीना बहा रही है उन्ही के अथक प्रयासों से आज सोलन जिला आज सुरक्षित है | नियमों की अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है किसी को भी बक्शा नहीं जा रहा है |
दो माह से कोई छुट्टी नहीं
आप को बता दें कि कोरोना के इस संकट में जब हम अपनों के बीच अपना समय व्यतीत कर रहे है वहीँ पुलिस के जवान अपनों से दूर रह कर तपती धुप ,तेज़ बारिश हो या उड़ती धूल हमेशा सड़कों पर इस लिए तैनात रहते है ताकि हम सुरक्षित रहें | आप को जानकर हैरानी होगी हम कोरोना संकट में अपनों के बीच रह कर अपना सुख दुःख साँझा कर रहे है लेकिन कोरोना वारियर्स पुलिस को पिछले दो माह किसी को भी छुट्टी नहीं मिली है | उन्होंने बताया कि अगर किसी जवान को बेहद ही ज़रूरी कार्य है तो उस पर अगर एसपी सोलन अपनी सहमति देते है तो ही उसे छुट्टी मिलती है |
मेडिकल बोर्ड की सहमति
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान अगर कोई जवान बीमार होतो है और उसे अगर छुट्टी चाहिए होती है तो उसे पहले मेडिकल बोर्ड के सामने प्रस्तुत होना पड़ता है | अगर मेडिकल बोर्ड को लगता है कि पुलिस जवान को छुट्टी दी जा सकती है तो ही उसकी छुट्टी मंजूर की जाती है अन्यथा उसे ड्यूटी पर वापिस भेज दिया जाता है |
अपनी टीम से खुश नज़र आए एएसपी सोलन
एएसपी सोलन ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनकी टीम को जो भी ड्यूटी दी जा रही है वह उसे बखूबी निभा रहे है किसी भी तरह की कोताही अभी तक देखी नहीं गई है | सोलन को सुरक्षा प्रदान करने के लिए पुलिस की टीम दिन रात एक कर रही है यही वजह है कि सोलन पूरी तरह से सुरक्षित है | उन्होंने कहा की वह जहाँ अपनी टीम का धन्यवाद करते है वहीँ वह सोलन की समाजिक संस्थाओं और शहर वासियों का भी धन्यवाद करना चाहते है जिन्होंने पुलिस के सभी आदेशों को माना और पुलिस का हर मोड़ पर दिल खोल कर सहयोग भी किया यहाँ तक कि लॉक डाऊन के दौरान उनके खाने पीने का ख्याल भी रखा |
स्वास्थ्य का रखा जा रहा पूरा ख्याल
एएसपी सोलन ने बताया कि पुलिस जवानों के स्वास्थ्य का पूरा ख्याल भी रखा जा रहा है | 250 से ज़्यादा जवानों का कोविड टैस्ट करवा गया है | वहीँ समय समय पर उन्हें रैस्ट भी दिया जा रहा है आठ आठ घंटों की शिफ्ट में उनसे कार्य करवाया जा रहा है | ग्लब्स मास्क फेस शील्ड उन्हें उपलब्ध करवा दी गई है | रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया जा रहा है और अन्य दवाएं भी दी जा रही है | उन्होंने कहा कि जो भी जिम्मेवारी उन्हें सौंपी गई है उसे वह बेहद शिद्द्त से निभा रहे है ताकि समाज सुरक्षित रहे |
एएसपी सोलन ने बताया कि पुलिस के जवानों से आठ घंटे सेवाएं ली जा रही है लेकिन कुछ स्थानों पर पुलिसकर्मी 18 घंटे की भी सेवाएं दे रहे है | जो कर्मी आठ घंटे से ज़्यादा की ड्यूटी देता है उसे विभाग द्वारा 50 रूपये की रीफ्रेश मेन्ट भी दी जाती है |
नवरात्रे और ईद पर देते रहे ड्यूटी
एएसपी सोलन ने बताया कि लॉक डाउन में नवरात्रे और ईद दोनों त्यौहार आए लेकिन कुछ कर्मी अपने परिवार के सदस्यों से नहीं मिल पाए | लेकिन उसके बावजूद भी उन्होंने अपने उत्साह में कमी नहीं आने दी और अपनी ड्यूटी के दायित्व को सर्वोपरि समझा उन्होंने बताया की इस संकट काल में सभी पुलिस कर्मी परिवार बन कर कार्य कर रहे है और सभी एक दुसरे से अपने सुख दुःख सांझे कर लेते हैं जो परिवार की कमी को पूरा कर देती है | उन्होंने कहा कि उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता समाज की सुरक्षा है इस लिए वह दिन रात ड्यूटी दे रहे है और उसमे कोताही की कोई गुंजाइश नहीं है