Solan residents gave mixed response to the announcement of collecting water bill of Rs 100 and garbage free

कोरोना संकट में बिजली की दरें बढ़ा कर अपने खजाने भरना चाहती है प्रदेश सरकार : सोलनवासी

हिमाचल सरकार ने बिजली की दरें बढ़ाने  का निर्णय कुछ दिन पहले लिया है जिसका अब विरोध सोलन में देखने को मिल रहा है | सोलन के स्थानीय निवासियों का कहना है कि एक तरफ लॉक डाऊन की मार पड़ रही उसके साथ साथ सरकार ने डीज़ल के रेट बढ़ा दिए है अब प्रदेश सरकार बिजली की दरें बढ़ाने जा रही है जो सरासर गलत है | उन्होंने कहा कि देश में आर्थिक मंदी छाई हुई है आय के सभी स्त्रोत लगभग समाप्त हो चुके है जमा पूँजी से ही घर का खर्च चल रहा है  जल्द वह भी खत्म होने वाली है ऐसे में बिजली की दरें बढ़ा कर उनकी मुश्किलों को सरकार और ज़्यादा बढ़ा रही है इस लिए प्रदेश सरकार को चाहिए कि वह अपना यह निर्णय जल्द बदले ताकि आम आदमी को राहत मिल सके | 
    रोष प्रकट करते हुए सोलनवासियों ने कहा कि  कोविड  कर्फ्यू के चलते लोग बेरोज़गार हो चुके है आय के साधन नहीं है |  ऊपर से प्रदेश सरकार बिजली की दरें बढ़ा रही है जो बेहद गलत है | उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने बिजली की दरें बढ़ानी ही थी तो उसे  कुछ समय इंतज़ार करना चाहिए था जब स्थिति सामान्य हो जाती तो वह दरें बढ़ाई जा सकती थी | उन्होंने यह भी कहा कि आज के समय में  सोलन का व्यापारी कोरोना संकट से जूझ रहा है बाज़ार में ग्राहक बेहद कम है  कमाई बिलकुल बंद है ऐसे में बिजली की दरों को अचानक बढ़ाना हिमाचल की जनता के हित में नहीं है इस लिए प्रदेश सरकार को इस निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए ताकि आम आदमी को राहत मिल सके