Need for effective regulations for imported planting material- Dr Chakrabarty

कोरोना से बचाने की योजना बनाने वाले खुद हो रहे कोरोना ग्रसित ,कैसे होगा हिमाचल सुरक्षित 

हिमाचल के ऊर्जा मंत्री कोरोना पॉज़िटव  आने के बाद  कई नेता कोरोना पॉज़िटव  आ चुके है।  जिसके चलते सूबे में खलबली मची हुई है।  कोरोना संक्रमण से कैसे बचा जाए इस बात का पाठ पढ़ाने वाले खुद कोरोना ग्रसित  नज़र आ रहे है | तो ,कुछ नेता खुद क्वारंटीन हो चुके है। शायद नेता यह समझते थे कि वह सभी कोरोना प्रूफ है। और वी आई पी लोगों को कोरोना कुछ नहीं कहेगा। जिसका नतीजा सभी के सामने है |

बी जे पी हो या कांग्रेस  दोनों ही दल नियमों को ताक पर रख कर, रोष प्रदर्शन कर रहे हैं. रैलियां निकाल रहे है। कुछ कार्यकर्ता अपने नेताओं  के स्वागत में होश खो बैठे  हैं। जिसका परिणाम सभी भुगत रहे हैं  |

जहाँ एक ओर  प्रदेश में  बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के साथ कोरोना आ रहा है। वहीँ अब राजनैतिक दलों के कार्यकर्ता भी इस कोरोना को जन जन तक पहुंचाने का काम कर रहे है |  स्थिति बिगड़ते देख अब जनता ने खुद ही मोर्चा संभाल लिया है और  उन्होंने राजनेताओं को नसीहत दी है कि वह सभी तरह के कार्यक्रम ऑनलाइन करें अन्यथा कोरोना हिमाचल में नियंत्रण से बाहर हो सकता है | 


सोलन वासियों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि राजनेता जो जनता को राह दिखाते है वह खुद आज पथ भ्र्ष्ट हो चुके है | उन्होंने कहा कि जब देश के प्रधान मंत्री यह निर्देश दे रहे है कि घरों से कम निकलें और  बेहद ज़रूरी काम है तभी बाज़ार में आए लेकिन कांग्रेस और बी जे पी   के नेता  एक जिले से दुसरे जिले में जा कर कार्यक्रम आयोजित कर रहे है |

जब बड़े नेता शहर में आते है तो उनके समर्थकों की भीड़ जुटनी भी तह है इस लिए उन्हें चाहिए कि वह अपने घरों में रहे और जो भी कार्य करना है ऑनलाइन करें ताकि कोरोना का संक्रमण किसी भी सूरत में न फ़ैल सके