कोरोना से कुल्लू जिला को मुक्त रखने के लिए हालात सामान्य होने तक देश व विदेशी पर्यटकों के लिए कुल्लू-मनाली पूरी तरह बंद रहेगा। जिला पुलिस ने अभी तक घूमने के इरादे से यहां पहुंचे 550 ऐसे लोगों और 287 वाहनों को जिले के सभी नौ नाकों से वापस लौटा दिया है, जिनके पास कुल्लू आने का कोई खास कारण नहीं था, जिनमें सात विदेशी भी शामिल हैं। ऐसे लोगों पर निगरानी रखने के लिए पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठन किया है। वैश्विक महामारी के इस दौर में जिला की जनता की सुरक्षा के मद्देनजर कुल्लू पुलिस ने यह निर्णय लिया है और इसी के चलते घूमने फिरने की इच्छा लिए यहां पहुंचे सैकड़ों लोगों को पुलिस ने वापसी की राह भी दिखाई है। गत 25 अप्रैल से लेकर अभी तक 550 लोगों जिनमें सात विदेशी, जबकि 287 वाहनों को जिला में प्रवेश न देकर उन्हें वापस भेजा गया है। सभी नाकों पर सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद है और बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की नाकों पर नजर रखी जा रही है। जिला प्रशासन की ओर से सभी एंट्री पास की जानकारी पुलिस के साथ साझा की जा रही है और उसके बाद पुलिस टीम की ओर से उन सभी लोगों से फोन के माध्यम से बात करके उन्हें क्वारंटाइन प्रोटोकोल और उनके आने की वजह के बारे में जानकारी दी जाती है, यदि जिला में प्रवेश करने का उनके पास कोई सही कारण नहीं होता तो उन्हें वापस भेज दिया जाता है। लिहाजा, कुल्लू पुलिस की इस अनूठी पहल के चलते कुल्लू जिला सुरक्षित है। फर्जी पत्रकार और विदेशियों को भी भेजा वापस
2020-05-31