महिला प्रीमियर लीग (WPL) में लगातार 5 हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को पहली जीत नसीब हो चुकी है. बुधवार को यूपी वॉरियर्स (UPW) के खिलाफ हुए मुकाबले में आरसीबी ने 5 विकेट से जीत दर्ज करते हुए अपना खाता खोला है. स्मृति मंधना की कप्तानी वाली आरसीबी की गेंदबाजी काफी अच्छी रही. जिसकी वजह से यूपी की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रनों पर ही सिमट गई.
आरसीबी को WPL में पहली जीत के लिए 136 रनों का स्कोर बनाना था. शुरुआत अच्छी नहीं रही. इसके बाद 20 वर्षीय कनिका आहूजा मुश्किल समय में क्रिज पर बल्लेबाजी करने आईं और अपनी शानदार पारी से आरसीबी को महिला प्रीमियर लीग में पहली जीत दिला दी. कनिका ने 30 गेंदों में 8 चौके और 1 गगन चुंबी छक्के की मदद से 46 रनों की जिताऊ पारी खेली.
कौन हैं कनिका आहूजा?
कनिका आहूजा पंजाब के पटियाला के एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती हैं. 7 अगस्त 2022 को जन्मीं कनिका का पहला प्यार स्केटिंग था. वह नेशनल लेवल पर स्केटिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा भी ले चुकी हैं. फिर उनके स्कूल के कोच ने उन्हें क्रिकेट खेलने की सलाह दी. शुरुआत में उन्होंने लड़कों के साथ क्रिकेट खेला. बाद में उनकी काबलियत को देखते हुए उन्हें पंजाब की अंडर-16 टीम में शामिल कर लिया गया.
वह अंडर-16 और अंडर-19 पंजाब क्रिकेट टीम की कप्तानी भी कर चुकी हैं. कनिका पंजाब की सीनियर टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने अपने राज्य का नाम रोशन किया है. कई मौके पर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है.
RCB के लिए बनीं रातोंरात स्टार
वहीं कनिका को WPL ऑक्शन में उनके बेस प्राइस 10 लाख से बढ़ाकर आरसीबी ने 35 लाख रुपए देकर अपनी टीम में शामिल कर किया था. कनिका आहूजा एक ऑलराउंडर हैं. वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने के अलावा, दाएं हाथ की गेंदबाज भी हैं.
20 वर्षीय कनिका ने WPL में अब तक कोई खास प्रदर्शन नहीं किया था. लेकिन इस मुकाबले में 46 रनों की उनकी शानदार पारी ने आरसीबी का खाता खुलवा दिया. उनकी इस लाजवाब पारी ने सभी को बहुत प्रभावित किया और उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया.