Without a pass in the regional hospital Solan, the attendants will not be able to meet the patient

क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में बिना पास अब रोगी से नहीं मिल पाएंगे तीमारदार

क्षेत्रीय अस्पताल मेें भर्ती होने वाले मरीजों से मिलने के लिए अब तीमारदारों को पास लेने पड़ेंगे। मरीजों की सुरक्षा को लेकर अस्पताल प्रशासन का सख्त कदम उठाया है। वर्तमान में अस्पताल में मरीजों से मिलने के लिए किसी भी प्रकार के पास की सुविधा नहीं है। लेकिन अब प्रशासन ने तीमारदारों को पास देने का प्लान तैयार किया है। प्लान के अनुसार तीमारदारों को पास देने की योजना बनाई गई है। नियम को लागू करने के लिए अस्पताल प्रशासन ने लिखित आदेश जारी कर दिए हैं।

क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसएल वर्मा ने बताया कि आगामी दिनों में मरीजों की संख्या अस्पताल में बढ़ जाएगी। इस कारण वार्ड में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ जाएगी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पास जारी किए जाएंगे। एक ही तीमारदार को वार्ड में मरीज से मिलने की अनुमति होगी। चिकित्सक के वार्ड राउंड के दौरान किसी को मरीज से मिलने नहीं दिया जाएगा। तीमारदारों को पास देने के साथ ही उस पर मरीज से मिलने का समय तय किया जाएगा। इसी के साथ चिकित्सक के वार्ड राउंड के दौरान किसी मरीज के तीमारदार को वार्ड में जाने की अनुमति नहीं होगी। इससे मरीज की निजी जानकारी भी दायरे से बाहर नहीं जा पाएगी।

जानकारी के अनुसार पहले चरण में अस्पताल प्रशासन की ओर से मेडिसिन वार्ड, सर्जिकल वार्ड, मैटरनिटी और ऑर्थो वार्ड में पास सिस्टम शुरू किया जा रहा है। यहां भर्ती होने वाले मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों को पास लेने होंगे। अहम बात यह है कि एक समय में एक ही व्यक्ति को मरीज से मिलने की अनुमति होगी। इन नियमों की पालना करवाने के लिए होमगार्ड के जवान और स्टाफ की ड्यूटी लगाई जाएगी।