क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में अब ऑक्सीजन की वेस्टेज नही होगी इसको लेकर अस्पताल प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए है,खास बात यह है कि अस्पताल के सभी वार्डो के बेड ऑक्सीजन सुविधा से जुड़ चुके है,लेकिन जब ऑक्सीजन प्लांट बन्द रहता है तो ऑक्सीजन सिलेंडर के माध्यम से ऑक्सीजन सुविधा मरीजो को दी जाती है,ऐसे में कई बार मरीज ऑक्सीजन मास्क खोलकर साइड में रख देते थे,कई बार इस तरह मामले अस्पताल प्रशासन के ध्यान में भी सामने आए जिसको लेकर अब अस्पताल प्रशासन ने अलर्ट मोड़ पर आकर एक कमेटी का गठन किया है जो अस्पताल में ऑक्सीजन की वेस्टेज पर नजर रखेगी।
क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के एमएस डॉ एसएल वर्मा ने बताया कि अस्पताल के सभी बेड ऑक्सीजन सुविधा से जुड़ चुके है,ऑक्सीजन प्लांट भी अस्पताल में स्थापित है। क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में मरीजो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले इसके लिए अस्पताल प्रशासन कार्य कर रहा है,इसी कड़ी में अस्पताल के सभी वार्ड के सभी बेड तक ऑक्सीजन सुविधा पहुंचाई गई है ताकि अस्पताल में मरीजो को ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजार न करना पड़े।उन्होंने कहा कि लेकिन कई बार देखने मे आ रहा था कि ऑक्सीजन की वेस्टेज अस्पताल में हो रही हैं। कई बार मरीज सो जाते है तो अपना ऑक्सीजन मास्क साइड में रख देते हैं लेकिन ऑक्सीजन की सप्लाई लगातार चलती रहती है,ऐसे में इसको लेकर अस्पताल प्रशासन ने अब एक कमेटी का गठन किया है जो इस ऑक्सीजन की वेस्टेज पर नजर रखेगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं अस्पताल में आने वाले लोगो को देने के लिए वचनबद्ध है।