People will be able to check the purity of food items while sitting at home, Food Safety Department will guide the people of the district

खाद्य पदार्थों से नहीं फैलता कोरोना संक्रमण :  एल.डी.ठाकुर 

कोरोना का संक्रमण लगातार देश में बढ़ता जा रहा है प्रदेश भी इस से अछूता नहीं रहा है जिला सोलन में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है | ऐसे में कई अफवाहें भी कोरोना को लेकर उड़ रही है | जिसमे सबसे बड़ी अफवाह यह है कि कोरोना का संक्रमण  खाने पीने की वस्तुओं से फ़ैल रहा है | लेकिन ऐसा नहीं है  जिसका खंडन  ड्रग इंस्पेक्टर   स्वास्थ्य विभाग के सहायक आयुक्त एल.डी. ठाकुर  ने किया है | उन्होंने बताया कि आज के समय में लोग बेहद डरे हुए है और बाज़ार में उड़ रही अफवाहों में आ कर वह मानसिक रूप से परेशान हो रहे है इस लिए वह किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें लेकिन सावधानी रखे | उन्होंने बताया कि खाने पीने के व्यवसाय से जुड़े लोगों के  लिए  ऍफ़ एस एस ए आई ने किताब भी जारी की है जो  उनकी साईट पर उपलब्ध है जिसमे उन्हें क्या सावधानियाँ रखनी है उसमे बारीकी से बताया गया है | 


  स्वास्थ्य विभाग के सहायक आयुक्त एल.डी. ठाकुर ने कहा कि  कोरोना का संक्रमण खाने पीनी की वस्तुओं से नहीं फैलता है उन्होंने कहा कि   ऍफ़ एस एस ए आई   अब  खाद्य पदार्थों से जुड़े  व्यवसायियों को  प्रशिक्षण भी दे रहे है  और बताया जा रहा है कि  यह संक्रमण किसी के छूने से और ड्रॉप्लेट्स से फैलता है इस लिए हमें अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है और  जब भी हम खाद्य वस्तुएं खरीदते है या  उन्हें बनाते है तो स्वच्छता का विशेष ख्याल रखना है |  उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण तभी फ़ैल सकता है अगर हम भीड़ भाड़ वाली जगह से खाद्य वस्तुएं   खरीद रहे है और सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रख रहे है | समय समय के अंतराल पर हाथ साफ़ नहीं कर रहे है तो संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है | उन्होंने बताया कि अगर किसी व्यक्ति को संशय है तो वह  ऍफ़ एस एस ए आई   की साईट पर जा कर महत्वपूर्ण जानकारियां ऑनलाइन ले सकता है |