हुनर के आगे कठिनाइयां हमेशा पस्त हुई हैं. इंसान ने अपनी इच्छाशक्ति के दम पर बड़े बड़े पहाड़ों को भी अपने आगे झुकने पर मजबूर किया है. पाकिस्तान सुपर लीग यानी PSL 2023 में खेल रहे मुल्तान सुल्तांस के तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह (Ihsanullah) उक्त कही गई बातों का ताजा उदाहरण हैं.
लीग में चटकाए सबसे ज्यादा विकेट
Is #PSL2023‘s leading wicket-taker Pakistan’s next pace sensation?
Ihsanullah: 𝟏𝟔 wickets
Abbas Afridi: 𝟏𝟐 wickets
Shaheen Afridi: 𝟏𝟎 wickets pic.twitter.com/CFIZ2kmXj4
— Sport360° (@Sport360) March 6, 2023
अपनी तेज गेंदबाजी के दम पर इहसानुल्लाह इस सीजन के 8 मैचों में 6.28 की इकोनॉमी से 18 विकेट चटका चुके हैं. पीएसएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले उन्होंने पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाजों शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रउफ को भी पीछे छोड़ दिया है. इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट इहसानुल्लाह के नाम दर्ज हैं. शाहीन शाह अफरीदी ने 8 मैचों में 14 विकेट और हारिस रऊफ 10 विकेट चटकाए हैं.
गरीबी में बीता बचपन
Ihsanullah maintains his spot at the top of the wicket-taking charts – Can he maintain his lead?
Four Lahore Qalandars bowlers have 10 or more wickets!
#HBLPSL8 | #PSL2023 | #IUvLQ pic.twitter.com/VkfXV2qW0e
— Grassroots Cricket (@grassrootscric) March 9, 2023
इहसानुल्लाह आज पाकिस्तान सुपर लीग के माध्यम से पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों की नजर में आ चुके हैं. क्रिकेट पसंद करने वाले उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं लेकिन उनका यहां तक पहुंचने का सफर आसान नहीं रहा. स्वात घाटी के एक छोटे से गांव अरकोट में जन्मे 20 वर्षीय इहसानुल्लाह को क्रिकेटर बनने के लिए बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. बेहद गरीबी में अपना बचपन गुजारने वाले इहसानुल्लाह को जीवन में आई एक के बाद परिस्थितियों का सामना करना पड़ा. उनकी मुश्किलें उस समय और ज्यादा बढ़ गईं जब 2022 में पाकिस्तान में भयंकर बाढ़ आई.
बाढ़ में बह गया घर
That was a Rocket
by Ihsanullah
Shadab dismissed by Pace,
150.5KPH
pic.twitter.com/ZUXnNUIzvt
— H A M Z A
(@HamzaKhan259) March 7, 2023
इस बाढ़ ने इहसानुल्लाह का घर भी लील लिया. हालांकि वह कभी भी हार मानने वालों में से नहीं रहे. उन्होंने अपना हौसला बुलंद रखा. उनके हुनर को पहचान मिली एक टैलेंट प्रोग्राम के माध्यम से. यही वो मौका था जब वह पीएसएल की फ्रेंचाइजी की नजर में आए. इहसानुल्लाह को कराची किंग्स, मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स ने अपने साथ जुड़ने का ऑफर दिया. पीएसएल 2022 में मुल्तान सुल्तांस ने उन्हें ड्राफ्ट किया. हालांकि इस सीजन में वह सिर्फ एक ओवर ही बॉलिंग कर पाए और इंजरी की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए.
गेंद से किया कमाल
The call up for ihsanullah and zaman Khan should be up in pak team. pic.twitter.com/d0DmnMu6vq
—
Muhammad Noor
(@Noor_Marriii) March 10, 2023
पीएसएल में डेब्यू के वक्त इहसानुल्लाह की गेंदों की स्पीड 138 किमी प्रति घंटा थी. इसके बाद उन्होंने अपनी बॉलिंग पर काम किया. पीएसएल 2023 में इहसानुल्लाह लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बॉलिंग कर रहे हैं. गति के साथ वह गेंदों को स्विंग कराने में भी कामयाब हो रहे हैं. आज उनकी गेंदबाजी ने बड़े बड़े दिग्गजों को प्रभावित किया है. उनके साथ साथ उनकी बॉलिंग पसंद करने वालों को इस बात की पूरी उम्मीद है कि पीएसएल उनके लिए पाकिस्तान इंटरनेशनल टीम तक का रास्ता तैयार करेगी.