गर्मियों के लिए बेस्ट हैं ये 9 फूड एंड ड्रिंक्स, डाइट में शामिल करें, गंभीर बीमारियां रहेंगी दूर

Indiatimes

गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है. ऐसे में हमें स्वस्थ रहने के लिए अपनी डाइट में थोड़े बदलाव करने की आवश्यकता होगी, क्योंकि गर्मी के दिनों में खान-पान का हमारी सेहत पर गहरा असर होता है. थोड़ी सी लापरवाही हमारे लिए मुसीबत का सबब बन सकती है. ऐसे में हम बीमार न हों, और डिहाइड्रेशन से बचने के लिए इन चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

1. तरबूज

watermelonAZ

तरबूज का सेवन करने से हमारा शरीर ठंडा रखता है. यह डिहाइड्रेशन को दूर करने में मददगार होता है. तरबूज में पानी की मात्रा अधिक होती है. इसमें पाए जाने वाले लाइकोपीन हमारी स्किन को धूप से होने वाली हानि से भी बचाता है.

2. सलाद

SaladPeakpx

सलाद को अपने खाने में जरूर शामिल करें. सलाद में हम खीरे, ककड़ी, मूली टमाटर, गाजर और चुकंदर आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं कुछ लोग तो गर्मियों में किसी-किसी समय सिर्फ सलाद ही खाते हैं.

3. दही

CurdNDTV

दही में प्रोटीन की मात्रा ज्यादा पाई जाती है. इसमें प्रोबायोटिक्स होता है, जो डाइजेशन को सही रखता है. गर्मियों में दही आपको अंदर से ठंडा रखने का काम करता है. इसे खाने के बाद आपको जल्दी भूख भी नहीं लगेगी.

4. संतरा

OrangeOrange

डॉक्टर्स का कहना है कि गर्मियों में पसीने ज्यादा निकलने के साथ हमारे शरीर से पोटैशियम भी बाहर निकल जाता है, जिससे मांसपेशियों में ऐठन की शिकायत होने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में संतरा खाने से हमारे शरीर में पोटैशियम की जरूरी मात्रा बनी रहती है, क्योंकि संतरा ऐसा फल है, जिसमें अधिक मात्रा में पोटैशियम पाया जाता है. वहीं संतरे में 80 प्रतिशत जूस होता है, जो आपको गर्मियों में डिहाइड्रेशन से बचाता है.

5. ग्रीन टी

Green TeaSS

विशेषज्ञों की मानें तो ग्रीन टी कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से लड़ने में मददगार है, जो हमें दिल की बीमारी से भी बचाता है. गर्मियों के दिनों में ग्रीन टी पीने से ये आपको हाइड्रेटेड रखने का काम करेगी. एक्सपर्ट का कहना है कि ग्रीन टी कोलेस्ट्रॉल को घटाने में कारगर है. वहीं मेटाबॉलिज्म को ठीक करती है.

6. सेब और नाशपाती

Apples and PearsFL

वैसे गर्मी के दिनों में फल का सेवन हमें ज्यादा से ज्यादा करना चाहिए. वहीं सेब और नाशपाती में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसे छिलके के साथ ही खाने चाहिए. इसमें फाइबर भी खूब होता है. ये हमारे स्वास्थ्य को ठीक रखता है.

7. नट्स

NutsHelathline

गर्मियों में मेवे जैसे बादाम, काजू और मूंगफली का इस्तेमाल करना चाहिए. ये हमारे कोलेस्ट्रॉल को कम करता है. हालांकि गर्मी के दिनों में ड्राई फ्रूट्स का सेवन बहुत अधिक मात्रा में भी नहीं करना चाहिए, क्योंकि इसकी तासीर गर्म होती है.

8. तोरई

TuraiAajtak

गर्मियों में तोरई की भी सब्जी हमारी सेहत के लिए काफी मुफीद है. ये कोलेस्ट्रॉल को घटाता है. इसमें पेक्टिन नाम का फाइबर पाया जाता है, जो दिल की सेहत के लिए अच्छा होता है.

9. तरल पदार्थ

Coconut WaterMS

गर्मी के दिनों में हमें तरल पदार्थों का ज्यादा से ज्यादा सेवन करना चाहिए. हमें नींबू पानी, शरबत, गन्ने का जूस, मट्ठा, नारियल पानी खूब पीना चाहिए, जो हमारे सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है.