‘ गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जन्माष्टमी की धूम

आज दिनांक 18- 08-22 गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा प्री० नर्सरी से द्वितीय कक्षा तक के विद्यार्थियों द्वारा ‘जन्माष्टमी’ का भव्य उत्सव मनाया गया।नौनिहालों ने कृष्ण की बाललीला पर आधारित नृत्य नाटिका मनोहरी तरीके से प्रस्तुत की ।

सभी विद्यार्थियों ने तरह-तरह की परिधानों में सुंदर प्रस्तुतियाँ दीं और कृष्ण के गीतों पर नृत्य करके सारे वातावरण को कृष्णमयी बना दिया । कक्षा प्री०नर्सरी ,नर्सरी और के॰ जी॰ कक्षाओं के विद्यार्थियों ने नृत्य और कृष्ण जन्म पर झाँकियाँ प्रस्तुत कीं। पहली और द्वितीय कक्षा के छात्रों ने कृष्ण रास लीला पर नृत्य और मटकी फोड़ की सुन्दर झलकियाँ दीं।

इस अवसर पर विद्यालय की उपप्रधानाचार्या महोदया श्रीमती सुनीता ठाकुर और अन्य अध्यापक वर्ग भी उपस्थित रहे। अंत में विद्यालय की उपप्रधानाचार्या जी ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ दीं तथा विद्यार्थियों एवं अध्यापकों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की ।